
सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया तो सेहत के लिए खतरनाक हो सकती हैं ये 7 घरेलू चीजें
रोजमर्रा की गलतियों के कारण होता है कमर दर्द, लाइलाज नहीं है यह रोग
[typography_font:18pt]नॉन स्टिक पैन
नॉन स्टिक पैन में खाना पकाना सेहत के लिए अच्छा नहीं है। नॉन स्टिक बर्तनों की कोटिंग पॉलीटेट्राफ्लूरोएथिलिन यानी टेफ्लॉन की होती है, जिसकी वजह से इन बर्तनों में कम तेल या घी में खाना पकाने पर चिपकता नहीं है और साफ करना बहुत आरामदायक व आसान होता है। लेकिन कई रिसर्च के मुताबिक लगातार सालों तक नॉन स्टिक बर्तनों में खाना पकाया जाए तो शरीर में टेफ्लॉन की मात्रा बढ़ सकती है, जिससे लिवर की समस्या पैदा हो सकती है। थायराइड का खतरा बढ़ जाता है और प्रजनन क्षमता में भी कमी आ सकती है। इन बर्तनों में अधिक खाना पकाने पर शरीर में ऐसा तत्व रिलीज होता है जो कैंसर जैसी घातक बीमारी दे सकता है।
सरकार की पहल से मास्क की दिक्कत हुई दूर
[typography_font:18pt]प्लास्टिक फूड कंटेनर
प्लास्टिक फूड या स्टोरेज कंटेनर सेहत के लिए हानिकारक है क्योंकि इसमें रखी खाने-पीने की चीजों में केमिकल छोड़ते हैं। इन प्लास्टिक्स में बायस्फेनॉल ए (बीपीए) नाम का केमिकल होता है जो कि शरीर के हार्मोन को प्रभावित करता है। अमेरिकी के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक सभी तरह के प्लास्टिक एक समय बाद केमिकल रिलीज करते हैं खासकर जब गर्म करते हैं।
[typography_font:18pt]एयर फ्रेशनर
घर या ऑफिस को महकाने के लिए इस्तेमाल होने वाले एयर फ्रेशनर या रूम फ्रेशनर बीमार बना सकते हैं। रूम फ्रेशनर और एयर फ्रेशनर के अंदर मौजूद केमिकल आंखों में दर्द, सिर में दर्द, जी मिचलाना जैसी समस्या पैदा करते हैं। इतना ही नहीं, इनके अंदर कई सारे ऐसे रसायनिक पदार्थ मौजूद होते हैं जो सांस से संबंधित बीमारियों को पैदा करते है। इसके इस्तेमाल से अस्थमा, फेफड़ों की बीमारी, कैंसर, ट्यूमर या डीएनए संरचना तक बदल सकती है। www.myupchar.com के डॉ. लक्ष्मीदत्ता शुक्ला का कहना है कि धूप अगरबत्ती जैसी सुगंधित अगरबत्तियों के इस्तेमाल में भी सावधान रहने की जरूरत है। कई बार अगरबत्ती को जलाने से सिगरेट से संबंधित चार गुना अधिक कण पैदा हो जाते हैं।
[typography_font:18pt]फिनाइल की गोलियां
फिनाइल की गोली नेफ्थलीन पाउडर से बनने वाली एक विशेष गोली है जो कपड़ों की सुरक्षा के लिए फिनाइल की गोलियां इस्तेमाल की जाती है, लेकिन यह स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं। इसकी गंध रेड ब्लड सेल्स के नष्ट होने का कारण बन सकती है। इसे सूंघना खतरनाक हो सकता है और गंभीर बीमारियां जैसे मोतियाबिंद और लिवर की जटिलताएं पैदा कर सकता है।
[typography_font:18pt]लेजर प्रिंटर
घर या ऑफिस में मौजूद लेजर प्रिंटर स्वास्थ्य के लिए खराब हो सकता है। एक स्टडी के मुताबिक लेजर प्रिंटर सिगरेट के धुएं की मात्रा के समान हवा में कणों को छोड़ सकते हैं। कण बहुत छोटे होते हैं जो कि सांस के जरिए शरीर में जाने पर सेहत बिगाड़ सकते हैं।
[typography_font:18pt;" >बैटरीज
बैटरीज भले ही बहुत काम की हों, लेकिन अगर गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक भी हो सकती हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि बहुत से सल्फ्यूरिक एसिड के साथ बनाए जाते हैं, जो लीक होने पर त्वचा के लिए हानिकारक होते हैं। एक अध्ययन में कहा गया है कि लिथियम आयन बैटरी क्षतिग्रस्त होने पर विशेष रूप से हानिकारक हो सकती हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि वे एक जहरीली फ्लोराइड गैस छोड़ सकते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है खासकर अगर बैटरी आग पकड़ ले।
Published on:
18 Mar 2020 02:00 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
