
छत्तीसगढ़ में कुछ माह बाद ये राशन कार्ड हो जाएंगे पूरी तरह रद्द
जितेंद्र दहिया @ रायपुर. छत्तीसगढ़ के एपीएल कार्ड कुछ माह बाद रद्द किए जा सकते हैं। इससे 29 लाख 55 हजार 528 हितग्राहियों को राशन मिलना बंद हो जाएगा। प्रदेश में अब तक सामान्य वर्ग के 9 लाख 23 हजार 330 कार्ड बनाए गए हैं। गत दिनों मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर चर्चा भी हो चुकी है। सरकार ने नवंबर 2019 से एपीएल राशन कार्ड को चावल बांटने की योजना शुरू की थी। तब से कार्डधारियों को लगातार इसका लाभ मिल रहा था। कोरोना के कारण आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए अब यह योजना बंद की जा सकती है। इसके पहले भी सरकार कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगा चुकी है। एपीएल कार्ड को बंद कर सरकार प्रवासी मजदूरों के लिए योजना का विस्तार करने पर विचार कर रही है। लॉकडाउन के दौरान सरकार ने सभी वर्गों के लोगों को राहत दे रही थी। एपीएल कार्डधारियों को पर्याप्त चावल महज 10 रु. में उपलब्ध कराया जा रहा था।
योजना का जमकर हो रहा दुरुपयोग
सरकार की अंदरूनी जांच में सामने आया है कि एपीएल राशनकार्ड के लिए जारी किए गए आवंटन में दुरुपयोग हो रहा है। खुले बजार में सरकारी चावल बेचा जा रहा है। इस कारण भी एपीएल कार्ड बंद किया जा सकता है।
बंद कर दिए गए नए राशन कार्ड बनाने
पत्रिका को मिली जानकारी के अनुसार 13 मई को हुई कैबिनेट बैठक के बाद से नए राशन कार्ड बनाने की योजना बंद कर दी गई है। अभी प्रदेशभर में 19 हजार से ज्यादा आवेदन लंबित हैं, जिनका कार्ड नहीं बनाया जा रहा है।
खाद्य व नागरिक आपूर्ति निगम के सचिव कमलप्रीत सिंह ने बताया कि अभी इस संबंध में राज्य शासन से कोई निर्देश नहीं मिले हैं। इस पर जो भी निर्णय होगा, वह कैबिनेट में होगा। मैं अभी इसमें कुछ नहीं कह सकता।
Published on:
01 Jun 2020 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
