
रायपुर में होगा IPL का रोमांच (photo source- Patrika)
IPL in Raipur: ODI और T20 मैचों के बाद, रायपुर के क्रिकेट फैंस के लिए एक और अच्छी खबर है। रायपुर में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दो मैच खेले जाएंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के CEO से मुलाकात की। रायपुर में दो IPL मैच होस्ट करने पर सहमति बन गई है।
इसके साथ ही अब तक चल रहे कयासों पर भी विराम लग गया है और यह लगभग तय है कि 13 साल बाद छत्तीसगढ़ में फिर से IPL का रोमांच देखने को मिलेगा। इस बीच, रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले T20 मैच की तैयारियां आखिरी दौर में हैं। इस बार छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन किसी भी तरह की सुरक्षा चूक से बचने के लिए कड़े कदम उठा रहा है।
एसोसिएशन ने साफ कर दिया है कि पहली पारी खत्म होने के बाद किसी भी दर्शक को स्टेडियम में एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 350 से ज्यादा प्राइवेट बाउंसर तैनात किए जाएंगे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए क्रिकेट एसोसिएशन के 45 अधिकारी मौजूद रहेंगे। 13 गेटों पर लोहे की रेलिंग लगाई गई है।
इस बार खाने-पीने की चीज़ों को लेकर भी कड़े नियम लागू किए जाएंगे। पिछली बार इंडिया और साउथ अफ्रीका के मैच के दौरान स्टेडियम में खाने-पीने की चीज़ें ज़्यादा कीमत पर बेचे जाने की शिकायतें सामने आई थीं, जहाँ चिप्स का एक पैकेट 100 रुपये में बेचा गया था।
IPL in Raipur: किसी भी झगड़े या अफ़रा-तफ़री को रोकने के लिए स्टेडियम के सभी एंट्री गेट पर पुलिस, प्राइवेट गार्ड और क्रिकेट एसोसिएशन के कर्मचारियों की जॉइंट ड्यूटी तैनात की जाएगी। इसके अलावा, पिछले ODI में, दो दर्शक रेलिंग फांदकर मैदान के बीच में खिलाड़ियों तक पहुँच गए थे। इस बार, बाउंड्री पर बाउंसर तैनात किए जाएँगे ताकि कोई भी दर्शक दीर्घा से कूदकर खिलाड़ियों तक न पहुँच सके।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (CSCS) के प्रेसिडेंट विजय शाह ने कहा कि पिछली बार सिक्योरिटी में चूक हुई थी। BCCI ने भी इस पर ध्यान दिया। उन्होंने कहा, "हमें पूरा भरोसा दिलाया गया है कि इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा।" CSCS ने 45 लोगों की एक टीम बनाई है जो पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन के साथ स्टेडियम में मौजूद रहेगी।
Published on:
14 Jan 2026 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
