17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Alert : यात्रियों को बड़ी राहत, अक्टूबर में फिर से पटरी पर दौड़ेंगी ये ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

Train Cancel List : रेलवे के ब्लॉक पर ब्लॉक से रेल यातायात पूरी तरह से चरमराया हुआ है। ट्रेन कैंसिलेशन से जहां रजिर्वेशन काउंटरों पर सबसे अधिक टिकट रिफंड के लिए लोगों को भाग-दौड़ करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Train Alert : यात्रियों को बड़ी राहत, अक्टूबर में फिर से पटरी पर दौड़ेंगी ये ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

Train Alert : यात्रियों को बड़ी राहत, अक्टूबर में फिर से पटरी पर दौड़ेंगी ये ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

रायपुर. रेलवे के ब्लॉक पर ब्लॉक से रेल यातायात पूरी तरह से चरमराया हुआ है। ट्रेन कैंसिलेशन से जहां रजिर्वेशन काउंटरों पर सबसे अधिक टिकट रिफंड के लिए लोगों को भाग-दौड़ करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं हर दिन लाखों यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति अगले 5 अक्टूबर तक बनी हुई है। अब 29 सितंबर से सारनाथ और नौतनवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी कैंसिल होने जा रही हैं।

यह भी पढें : शादी का झूठा वादा कर नाबालिग को अपने साथ ले गया युवक, फिर.....प्यार के जाल में फंसा कर किया ये काम

रेलवे में ऐसी स्थिति निर्मित हुई है, जब सभी प्रमुख रेल लाइनों पर काम चल रहा है। नई दिल्ली जाने और और आने वाली दर्जनभर ट्रेनें पटरी पर नहीं लौट पा रही हैं। क्योंकि झांसी स्टेशन में काम चल रहा है। रेल अफसरों के अनुसार अभी 30 सितंबर तक नईदिल्ली की ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने में समय लगेगा।

यह भी पढें : सिर्फ क्रेडिट लेना जानते हैं सीएम भूपेश बघेल' ...केंद्रीय मंत्री मांडविया कांग्रेस सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

इसी तरह न्यू कटनी स्टेशन में ब्लॉक से तो रायपुर, बिलासपुर, अम्बिकापुर से चलने वाली 24 ट्रेनें रद्द हुई हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि रेल यात्री कैसे सफर करें। इन ट्रेनों के यात्रियों का टिकट रद्द हो जाने के बाद अब कंफर्म टिकट और ट्रेन चलने का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसा ही हाल बिलासपुर जोन के बिलासपुर, रायपुर और नागपुर की 20 से ज्यादा ट्रेनें इसी महीना कैंसिल हुईं।