
Train Alert : यात्रियों को बड़ी राहत, अक्टूबर में फिर से पटरी पर दौड़ेंगी ये ट्रेनें, चेक करें लिस्ट
रायपुर. रेलवे के ब्लॉक पर ब्लॉक से रेल यातायात पूरी तरह से चरमराया हुआ है। ट्रेन कैंसिलेशन से जहां रजिर्वेशन काउंटरों पर सबसे अधिक टिकट रिफंड के लिए लोगों को भाग-दौड़ करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं हर दिन लाखों यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति अगले 5 अक्टूबर तक बनी हुई है। अब 29 सितंबर से सारनाथ और नौतनवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी कैंसिल होने जा रही हैं।
रेलवे में ऐसी स्थिति निर्मित हुई है, जब सभी प्रमुख रेल लाइनों पर काम चल रहा है। नई दिल्ली जाने और और आने वाली दर्जनभर ट्रेनें पटरी पर नहीं लौट पा रही हैं। क्योंकि झांसी स्टेशन में काम चल रहा है। रेल अफसरों के अनुसार अभी 30 सितंबर तक नईदिल्ली की ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने में समय लगेगा।
इसी तरह न्यू कटनी स्टेशन में ब्लॉक से तो रायपुर, बिलासपुर, अम्बिकापुर से चलने वाली 24 ट्रेनें रद्द हुई हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि रेल यात्री कैसे सफर करें। इन ट्रेनों के यात्रियों का टिकट रद्द हो जाने के बाद अब कंफर्म टिकट और ट्रेन चलने का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसा ही हाल बिलासपुर जोन के बिलासपुर, रायपुर और नागपुर की 20 से ज्यादा ट्रेनें इसी महीना कैंसिल हुईं।
Published on:
25 Sept 2023 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
