19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिलीज से पहले ही ओटीटी पर बिकी यह छत्तीसगढ़ी फिल्म

करण खान-दिलेश साहू अभिनीत कुरुक्षेत्र रिलीज नहीं हुई और हो गया दूसरा पार्ट अनाउंस

2 min read
Google source verification
रिलीज से पहले ही ओटीटी पर बिकी यह छत्तीसगढ़ी फिल्म

फिल्म कुरुक्षेत्र के एक सीन में करण खान और पूजा साहू।

ताबीर हुसैन @ रायपुर। छत्तीसगढ़ी इंडस्ट्री में फ्रेंचाइजी फिल्मों का दौर शुरू हो चुका है, लेकिन पहली बार कुछ नया होने जा रहा है। कुरुक्षेत्र ऐसी फिल्म है जिसके दूसरे पार्ट की घोषणा पहले के रिलीज होने से पहले ही कर दी गई है। इतना ही नहीं परदे पर आने से पहले ही इसे ओटीटी वालों ले लिया है। यानी फिल्म थिएटर पर रिलीज होगी फिर एक छत्तीसगढ़ी ऐप पर इसे देखा जा सकेगा। निर्माता-निर्देशक उदय कृष्ण कहते हैं, यह दो भाइयों की कहानी है। दोनों में गहरा प्यार है। क्लाइमेक्स तक आते-आते कहानी अगले भाग के लिए छोड़ दी गई है।

थिएटर के मंझे हुए अभिनेता हैं करण

फिल्म के लीड एक्टर छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपरस्टार करण खान हैं। करण ने मोर गंवई गांव से अभिनय की शुरुआत की थी। उनका नाम ताहिर अली है लेकिन तीसरी फिल्म तोर मया के मारे में स्क्रीन नाम करण खान रख लिया। इसी फिल्म से उन्हें पहचान मिली। अब तक वे 40 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। चूंकि करण थिएटर से फिल्मों में आए हैं। उनकी अदाकारी में बहुत विविधता रहती है। करण ने बताया, यह एक्शन मूवी है। शूटिंग में बड़ा मजा आया। ऐसा लगा ही नहीं कि हम कोई काम कर रहे हैं। स्पॉट ब्वॉय से लेकर पूरी यूनिटने आनंदमय होकर काम किया।

पूजा साहू कर रहीं डेब्यू

करण खान के अपोजिट पूजा साहू डेब्यू कर रही हैं। खास बात ये है कि इन्होंने जितनी भी फिल्में की हैं रिलीज एक भी नहीं हो पाई। पूजा ने बताया, मैंने खुद को मॉडलिंग और फोटो शूट में एक्टिव रखा। यही वजह है कि मुझे कुरुक्षेत्र में मौका मिला। मेरी प्रोफाइल अजय पटेल ने मेकर्स को फॉरवर्ड की थी। मैंने एक मराठी मूवी की है जिसका नाम है- फिरस्तू। यह अवॉर्ड के लिए जा रही है। पूजा कहती हैं, करण सर के साथ काम करने में बहुत मजा आया। कभी लगा ही नहीं कि इतने सीनियर एक्टर के साथ काम कर रही हूं। वे किसी को बड़ा हूं यह नहीं जताते। सही मायने में उनका बड़प्पन है।

तीन रोल करेंगे अनिल
फूफू के नाम से प्रसिद्ध अनिल सिन्हा इस मूवी में तीन रोल करने जा रहे हैं। पहला तो फूफू और दूसरा फूफा। तीसरा अनिल का। वे कहते हैं, यह फिल्म मेरे लिए किसी ड्रीम प्रोजेक्ट से कम नहीं है। मैं जैसी फिल्म चाहता था उससे ज्यादा बढिय़ा मिली। इसके लिए मैं उदय सर का आभारी रहूंगा।

इन बॉलीवुड फिल्मों से होगा सामना

छत्तीसगढ़ी फिल्म कुरुक्षेत्र 12 अगस्त को रिलीज हो रही है। इसे बॉलीवुड की फिल्म से सामना करना पड़ेगा। निर्माता-निर्देशक उदय कृष्ण कहते हैं, हमें हमारी मेहनत पर यकीन है। मालूम हो कि 11 अगस्त को प्रभास-सैफ की आदि पुरुष, अक्षय-भूमि की रक्षाबंधन और आमिर-करीना की लालसिंह चड्ढा रिलीज होने को है।