
दिस गर्ल इस गोइंग टू बी ए मम्मी और दिस डुड इज गोइंग टू बी ए डैडी
ताबीर हुसैन @ रायपुर। कहते हैं पैरेंट्स बनने की खुशी से बढ़कर कोई और खुशी नहीं होती। बेेबी होने के बाद उसकी एक-एक एक्टिविटी पैरेंट्स को अमेजिंग हैप्पीनेस देती है। बच्चे का पहली बार घुटने के बल चलना, खड़े होना, हंसना-मुस्कुराना मां-बाप को असीम खुशियां देता है। उसके बोलने शुरू करने के बाद तो घर में ठहाके भी लगते हैं क्योंकि बच्चे हर दिन कुछ न कुछ नया शब्द अपने अंदाज में बोलते हैं। ये बातें तो हो गई बेबी होने के बाद की। आज हम आपको ऐसे कपल के बारे मेंं बताने जा रहे हैं जो प्री मेटेर्निटी सेलिब्रेशन कर रहे हैं। जी हां डंगनिया निवासी स्नेहा-वरुण पांडे इन दिनों न्यू बेबी के वेलकम की तैयारी में जुटे हैं। वे रोचक अंदाज में एक-एक पल को एंजॉय कर रहे हैं।
ऐसे आया आइडिया
स्नेहा ने बताया कि इस थीम के लिए उनकी दी आकांक्षा दुबे की प्रमुख भूमिका है। आकांक्षा चाहती थी कि वे प्री मेटेर्निटी सेलिब्रेशन करे लेकिन वक्त की कमी के चलते नहीं कर पाईं। अब वे मुझे हेल्प कर रही हैं। हम हर दिन की प्लानिंग के हिसाब से एंजॉय कर रहे हैं। हमने गोदभराई की रस्म को भी अनोखे अंदाज में मनाया था।
बच्चे को दिखा रहे ठेंगा
कपल अपने बच्चे के लिए चीजें सलेक्ट कर रहे हैं। वे हर मोमेंट का फोटो शूट भी कर रहे हैं। एक सीन में छोटा बच्चा उन चीजों को देख रहा है और कपल उसे ठेंगा दिखा रहे हैं। ठीक ऐसे ही व्हाइट टीशर्ट में दिस गर्ल इस गोइंग टू बी ए मम्मी और दिस डुड इज गोइंग टू बी ए डैडी प्रिंट है।
जरूरत के हर सामान
स्नेहा और वरुण ने बच्चे के लिए हर वह सामान खरीद रखा है जो उसकी नीड होगी। जैसे जूता- जूती, वॉटर बोटल, तरह-तरह के खिलौने, चांदी का गिलास, चांदी की कटोरी, बेबी पाउडर, कार्टुन थीम कपड़े।
Published on:
09 Apr 2019 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
