
Justice JK Maheshwari bench withdraws from hearing on famous murder case of MP
यह घटना छत्तीसगढ़ राज्य के आरंग थाना क्षेत्र में एक साल पहले हुई थी। अतिरिक्त लोक अभियोजक विजय यादव ने बताया कि आरंग थाना क्षेत्र में रहने भागचंद बंजारे उसके बेटे गणेश तथा महेश के परिवारवालों के साथ 21 अप्रैल 2024 को मोहन अपने हाथ में गुलेल रखकर गाली-गलौज कर रहा था। मना करने पर उसने भागचंद के साथ मारपीट की। गुस्से में आकर भागचंद ने अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर मोहन की लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। आरंग पुलिस ने शिकायत पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच करने के बाद 12 जून को कोर्ट में चालान पेश किया।
सीडीकांड की सुनवाई 26 अगस्त को सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में होगी। सीबीआई की ओर से पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ लगाई गई रिवीजन याचिका पर सुनवाई होनी थी। इस आवेदन पर बचाव पक्ष द्वारा तर्क दिया जाना है। वहीं, इस प्रकरण में आरोपी बनाए गए कैलाश मुरारका, विजय भाटिया, विनोद वर्मा और विजय पंडया के आवेदन पर सुनवाई होनी थी। दोनों ही प्रकरण में सीबीआई ने अपना पक्ष रखने के लिए समय दिए जाने का अनुरोध किया। जिसे विशेष न्यायाधीश ने स्वीकार करते हुए सुनवाई को आगे बढ़ा दिया।
बता दें कि कथित सैक्स सीडीकांड में भूपेश बघेल को उन्मोचित किया गया। इसके खिलाफ सीबीआई द्वारा रिविजन याचिका लगाई गई है। इसी तरह सीडीकांड के अन्य आरोपियों ने सीबीआई पर सवाल उठाते हुए स्वयं को निर्दोष बताते हुए आवेदन लगाया गया है। उक्त दोनों ही प्रकरणों की अब 26 अगस्त को सुनवाई होगी।
शहर में एक और मर्डर का मामला सामने आया है। नवा रायपुर में एक युवक की हत्या करके शव गिट्टी खदान में फेंक दिया गया। शव को बोरी में भरकर फेंका गया। लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की पहचान दिनेश दास मानिकपुरी के रूप में हुई है। वह कयाबांधा का निवासी था। रविवार से मिसिंग था।
पुलिस के मुताबिक बेंद्री गांव के पास स्थित गिट्टी खदान में एक बोरी पड़ी थी। खदान में पानी भरा था। इस कारण बोरी पानी के ऊपर थी। बोरी के एक हिस्से से पैर बाहर निकला था। इस पर लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। बोरी को बाहर निकाला। उसमें युवक का शव मिला। उसके शरीर में चोट के निशान है। अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या करके शव को छुपाने के लिए गिट्टी खदान में फेंक दिया है। राखी पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हत्या का यह छठा मामला सामने आया है। इससे पहले अभनपुर में डबल मर्डर हुआ। इसके बाद मंदिरहसौद में पेट्रोल पंप के मैनेजर की हत्या हुई। खमतराई और खम्हारडीह में हत्या हुई थी।
Updated on:
25 Jul 2025 07:23 pm
Published on:
25 Jul 2025 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
