Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मीडियाकर्मी पर हमला करने वाले 24 घंटे के भीतर पकड़े गए

- मोबाइल लूट के इरादे से किया था,हमला अपचारी सहित दो बदमाश गिरफ्तार .- 40 लोगों की टीम कर रही थी तलाश .

2 min read
Google source verification
मीडियाकर्मी पर हमला करने वाले 24 घंटे के भीतर पकड़े गए

मीडियाकर्मी पर हमला करने वाले 24 घंटे के भीतर पकड़े गए

रायपुर. रजबंधा मैदान में देर रात एक मीडियाकर्मी को चाकू मारने वालों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पकड़ लिया। आरोपियों ने मोबाइल लूटने के इरादे से हमला किया था। आरोपियों की तलाश में तीन दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी लगे थे।

पुलिस के मुताबिक रजबंधा मैदान स्थित एक मीडिया संस्थान में प्रोडक्शन मैनेजर अश्वनी मिश्रा रात में ऑफिस से बाहर निकलकर अपने मोबाइल से बात कर रहे थे। इसी दौरान मौदहापारा की ओर से बाइक सवार तीन युवक पहुंचे। उनमें से एक युवक उनके पास आया और राजातालाब जाने का रास्ता पूछा। उन्होंने रास्ता बता दिया। इसके बाद भी वह युवक नहीं गया। अश्वनी से उसे जाने के लिए कहा, तो युवक ने उन पर चाकू से हमला कर दिया और मोबाइल लूटने का प्रयास करने लगा। अश्वनी ने शोर मचाया, तो उनके अन्य साथी बाहर निकले। यह देखकर युवक और उसके अन्य साथी मौके से भाग निकले। घायल अश्वनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। सोमवार दोपहर तक पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया। मुख्य आरोपी मौदहापारा निवासी मोहम्मद बबलू खान है। उसने अपनी नाबालिग साथी के साथ वारदात को अंजाम दिया। एक युवक को बबलू अपने साथ लेकर गया था, लेकिन अपराध में उसकी सहभागिता नहीं होने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। बबलू और अपचारी बालक को पकड़ लिया गया है।

एसएसपी मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी होने पर एसएसपी अजय यादव स्वयं घटना स्थल पहुंचे और पीडि़त के साथियों से विस्तृत जानकारी ली। घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद आरोपियों को जल्द पकडऩे का निर्देश दिया गया। आरोपियों की तलाश में ४० अधिकारी-कर्मचारियों को लगाया गया था। पुलिस की टीम ने घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरे, आरोपियों की बाइक और हुलिए के आधार पर उन्हें ढूढ़ निकाला।