
पत्थर निकालकर 250 फीट गहरी खदान खुली छोड़ी, नहाते समय तीन युवक डूबे
Raipur News : नवा रायपुर में पिकनिक मनाने गए चार युवक ब्लू वॉटर टैंक खदान में नहा रहे थे। इस दौरान करीब 250 फीट गहरी खदान में तीन युवक डूब गए। देर शाम तक पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम ने दो युवकों की बॉडी बरामद कर ली थी। तीसरे युवक की देर शाम तक तलाश करते रहे।
दो का मिला शव, एक अभी भी लापता
पुलिस के मुताबिक उरला के गाजीनगर निवासी असगर अली, नदीम अंसारी, शाहबाज अंसारी और फैजल आजम रविवार को नवा रायपुर घूमने गए थे। (cg raipur news) वहां से माना एयरपोर्ट के पास बरौदा गांव के ब्लू वाटर टैँक खदान गए। शाम करीब 5 बजे चारों नहाने उतरे। इस दौरान नदीम, शाहबाज और फैजल टैंक की गहराई भांप नहीं पाए। नहाते-नहाते गहराई में चले गए। उन्हें तैरना भी नहीं आता था। असगर किसी तरह बाहर निकल गया, लेकिन तीनों डूब गए। असगर ने आसपास के लोगों से मदद मांगी और पुलिस को सूचना दी। (raipur news today) इसके बाद माना पुलिस और आपदा प्रबंधन के गोताखोरों की टीम पहुंची। गोताखोरों ने डूबे युवकों की तलाश शुरू की। देर शाम तक फैजल और शाहबाज की बॉडी बरामद हो गई। नदीम की देर रात तक तलाश करते रहे।
किनारे से 5 मीटर आगे न बढ़े
ब्लू वाटर टैँक दरअसल पुराना पत्थर खदान है। करीब ढाई सौ फीट गहरा रहता है। इसके किनारे से करीब 5 मीटर आगे जाने पर गहराई शुरू हो जाती है। डूबने वाले युवक कमर तक पानी में उतरे थे, लेकिन धीरे-धीरे 5 मीटर और आगे चले गए। (raipur news hindi) इसके बाद वे गहराई में डूब गए। घटना के समय अन्य लोग भी टैंक में नहा रहे थे।
पानी का रंग नीला दिखने से सेल्फी पाइंट बना
ब्लू वॉटर टैंक काफी गहरा है। इस कारण इसके पानी का रंग नीला दिखाई देता है। इस कारण बड़ी संख्या में युवाओं और कपल्स का यहां आना-जाना होता रहता है। (raipur news) यह सेल्फी पाइंट बन गया है। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम दिन में चक्कर भी लगाती है। पुलिस के जाने के बाद लोग फिर पहुंच जाते हैं।
सुरक्षा घेरा तक नहीं: पहले भी हो चुकी है मौतें
ब्लू वाटर टैंक में इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है। इसमें डूबने से कई युवक-युवतियों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा का कोई सुरक्षा उपाय नहीं किया गया है। टैंक के चारोंओर सुरक्षा घेरा तक नहीं बनाया गया है। (chhattisgarh news) टैंक की गहराई और खतरे को बताते हुए कोई संकेतक भी नहीं लगाया गया है।
मोहल्ले में पसरा मातम
तीनों युवक गाजी नगर के रहने वाले हैं। पढ़ाई और जॉब करते थे। एक साथ तीन परिवार के घर गमी से पूरे मोहल्ले में मातम छा गया है। (cg news today) उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। माना पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
चार युवक नहाने उतरे थे। इनमें से तीन डूब गए। दो युवकों की बॉडी मिली है। तीसरे की सोमवार को फिर तलाश की जाएगी।
-भावेश गौतम, टीआई, माना, रायपुर
Published on:
12 Jun 2023 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
