11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदिवासी छात्रावास में युवती से मारपीट करने वाला टीआई गिरफ्तार

देवेंद्र नगर के एक गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर आदिवासी युवती से मारपीट करने वाले और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करने वाले निरीक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अजाक थाना में महिला की शिकायत के बाद सोमवार को एफआईआर दर्ज करके मंगलवार को निरीक्षक राकेश चौबे को गिरफ्तार किया गया। सस्पेंड निरीक्षक के खिलाफ पुलिस ने मारपीट, धमकी और एससी एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई है। मंगलवार को राकेश चौबे को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया और न्यायाधीश के निर्देश पर जेल भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
arrest_1.jpg

File Photo

रायपुर। देवेंद्र नगर के एक गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर आदिवासी युवती से मारपीट करने वाले और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करने वाले निरीक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अजाक थाना में महिला की शिकायत के बाद सोमवार को एफआईआर दर्ज करके मंगलवार को निरीक्षक राकेश चौबे को गिरफ्तार किया गया। सस्पेंड निरीक्षक के खिलाफ पुलिस ने मारपीट, धमकी और एससी एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई है। मंगलवार को राकेश चौबे को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया और न्यायाधीश के निर्देश पर जेल भेज दिया है। राकेश चौबे के गिरफ्तार होने की पुष्टि रायपुर एसएसपी ने की है।

यह है पूरा मामला

देवेंद्र नगर सेक्टर-2 में संचालित गर्ल्स हास्टल की संचालिका ने टीआई राकेश चौबे के खिलाफ हॉस्टल में जबरन घुसने, महिला स्टाफ के साथ मारपीट करने की शिकायत गंज और अजाक थाने में शनिवार को दी थी। हॉस्टल संचालिक ने पुलिस को घटना के दौरान का सीसीटीवी फुटेज भी दिया था। फुटेज वायरल होने पर रायपुर एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल टीआई चौबे का निलंबन किया था और मामले में जांच करने के निर्देश दिए थे।