21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समय 8 बजे राशन दुकान खोलने का, खुल रही हैं 10 बजे के बाद, धूप में झुलस रहे कार्डधारी

भीष्ण गर्मी के मद्देनजर सरकार नें प्रदेश की राशन दुकानों को खोलने के समय में परिवर्तन कर दिया है। लेकिन खाद्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण राजधानी की अधिकांश राशन दुकानें 10 बजे के बाद ही खुल रही हैं। जिसकी वजह से झुलसाने वाली धूप में सैकड़ों कार्डधारी धूप में खड़े होने को मजबूर हैं। पत्रिका नें कुछ राशन दुकानों की पड़ताल की जिसमें एक भी दुकान सुबह आठ बजे खुली नहीं मिली। कई दुकानों में कार्डधारी दुकानों की दहलीज में दुकान खुलने का इंतजार करते बैठे नजर आए।

2 min read
Google source verification
Ration distributed in the police station by taking away the social distance

Ration distributed in the police station by taking away the social distance

रायपुर। भीष्ण गर्मी के मद्देनजर सरकार नें प्रदेश की राशन दुकानों को खोलने के समय में परिवर्तन कर दिया है। लेकिन खाद्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण राजधानी की अधिकांश राशन दुकानें 10 बजे के बाद ही खुल रही हैं। जिसकी वजह से झुलसाने वाली धूप में सैकड़ों कार्डधारी धूप में खड़े होने को मजबूर हैं। पत्रिका नें कुछ राशन दुकानों की पड़ताल की जिसमें एक भी दुकान सुबह आठ बजे खुली नहीं मिली। कई दुकानों में कार्डधारी दुकानों की दहलीज में दुकान खुलने का इंतजार करते बैठे नजर आए। भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार नें राशन दुकानें सुबह 8 बजे से 12 और फिर 2 बजे शाम 6 बजे तक खोलने का आदेश दिया गया है। लेकिन इस आदेश को कोई मामने को तैयार नहीं है। बतादें कि जिले की किसी भी राशन दुकान में छांव में खड़े होने तक की सुविधा नहीं है। किसी भी दुकान में शेड और पीने का पानी तक नहीं रहता।

खमतराई बाजार राशन दुकानपत्रिका टीम जब खमतराई िस्थति दुकान पहुंची तो यहां सुबह आठ बजे दुकान के सामने लाइन लगने लगी थी। लोगा आ रहे थे इंतजार करके वापस लौट रहे थे लेकिन 10:30 बजे तक दुकान नहीं खुली। इसी तरह लालबहादुर शास्त्री वार्ड की राशन दुकान क्रमांक 1080 भी साढ़े 9 बजे तक खुली नहीं मिली। इसी तरह गोगांव की और गोंदवारी की भी राशन दुकान सुबह 9:30 बजे तक नहीं खोली गई थी।

पहले भी जारी हो चुका है नोटिस

बीते माह भी खाद्य विभाग ने समय पर राशन दुकान न खोलने वाले 15 राशन दुकानदारों को नोटिस दे कर खानापूर्ती की थी। इसके बाद भी लोगों की लापरवाही करने से बाज नहीं आ रही है।

रायपुर जिले में 585 राशन दुकानें हैं। खाद्य विभाग द्वारा इन दुकानों पर निगरानी भी की जा रही है। खाद्य विभाग के पास इस प्रकार की काफी शिकायतें आ रही थीं कि राशन दुकानदार समय पर दुकानें नहीं खोलते और अपनी मनमानी करते हैं।

खाद्य विभाग नियंत्रक तरूण राठौर ने बताया कि शासन के निर्धातिर समय के तहत ही राशन दुकान खोलने का आदेश दिया गया है। जो दुकान संचालक दुकान समय पर नहीं खोल रहे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।