
Toll plaza temple Hasaud shift, but divider not built in Sunder Nagar
रायपुर@ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सुंदर नगर टोल प्लाजा (Sunder Nagar Toll Plaza of Raipur) हमेशा विवादों में रहा है। टोल प्लाजा बनने से लेकर मंदिर हसौद टोल प्लाजा ((Mandir Hasoud Toll Plaza) ) जाने के बाद अब यहां नया विवाद डिवाइडर को लेकर सामने आया है। इसके लिए कई जन प्रतिनिधि शासन-प्रशासन को आवेदन भी दे चुके हैं। इसके बाद भी अभी तक यहां डिवाइडर का निर्माण नहीं हुआ है। सुंदर नगर से टोल प्लाजा हटे 2 साल से अधिक हो गए हैं, लेकिन डिवाइडर नहीं होने के कारण लोग खतरों के बीच सड़क पार करते नजर आते हैं। इस चक्कर में यहां हादसों में कई मौतें तक हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : https://bit.ly/3svZxZI कार्रवाई के नाम पर सिर्फ 4 मोबाइल होर्डिंग को निगम ने किया जब्त
यह भी पढ़ें : https://bit.ly/3BfJpzs बिना तीसरी आंख के नंदनवन, दो वर्षों से सीसीटीवी कैमरे खराब
विधायक विकास उपाध्याय ने दिए थे निर्देश
संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय (Parliamentary Secretary and MLA Vikas Upadhyay) ने मार्च 2021 में लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) एवं यातायात पुलिस (Traffic police) के आला अधिकारियों को निर्देश दिया था, कि जब तक एनएचएआई (NHAI) द्वारा विधिवत कार्य शुरू नहीं किया जाता, अस्थाई तौर पर लोक निर्माण विभाग द्वारा कुशालपुर ओवरब्रिज से लेकर रायपुरा ओवरब्रिज तक डिवाइडर वाले हिस्से को पूरी तरह से ब्लॉक करें। इसके बाद सड़क को सीमेंट के पत्थरों से ब्लॉक तो किया, लेकिन कुछ माह बाद वह पत्थर धीरे-धीरे टुटकर गिरने लगे। स्थायी डिवाइडर भी नहीं बने।
डिवाइडर की मांग को लेकर 6 जनवरी को कांग्रेस प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने कलेक्टर सौरभ कुमार को ज्ञापन सौंपा के साथ पिछले 6 माह से पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई और सड़क सुरक्षा समिति को कई बार इस संबंध में लिखा गया, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। उस समय कलेक्टर ने आश्वस्त किया था, कि माह के अंत तक डिवाइडर की मरम्मत का काम होने के साथ ही डिवाइडर का निर्माण भी एनएचएआई के माध्यम से कराया जाएगा। लेकिन एक माह बीत गया अभी तक किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य शुरु नही हुआ है।
यह भी पढ़ें : https://bit.ly/3gFMAXD गोधन न्याय योजना में पैसा नहीं मिला, गोठान छोड़ रही महिलाएं
यह भी पढ़ें : https://bit.ly/35TeQE5 छत्तीसगढ़ के 7 एनसीसी कैडेट्स जहां राजपथ पर परेड
Published on:
14 Feb 2022 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
