5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज रायपुर पहुंचेगी मतदान सामग्री…….जाने प्रदेश की बड़ी खबर

पढ़िए छत्तीसगढ़ की बड़ी ख़बरें|Top News Chharrisgarh- PatrikaNews

2 min read
Google source verification
badi_khabar_1.jpg

Weather Update: रायपुर, दुर्ग संभाग में आज भारी से अति भारी वर्षा संभावना, बिलासपुर व बस्तर में भी तेज़ वर्षा
मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में मानसून द्रोणिका के प्रभाव के साथ ही दक्षिण ओडिशा तट पर बने निम्न दाब का क्षेत्र के कारण बुधवार को दुर्ग व रायपुर संभाग में भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है। साथ ही बिलासपुर व बस्तर संभाग में भी भारी वर्षा की संभावना है। मंगलवार को प्रदेश भर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान एडब्लयूएस रायगढ़ का 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज कियागया। रायपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण तटीय ओडिशा और उसके आसपास स्थित निम्न दाब का क्षेत्र प्रबल होकर चिन्हित निम्न दाब के रूप में परिवर्तित हो गया है। साथ ही मानसून द्रोणिका और सक्रिय हो गई है। पूर्व पश्चिम विंड डियर जोन 20 डिग्री उत्तर में स्थित है। इसके प्रभाव से बुधवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार है। साथ ही दुर्ग व रायपुर संभाग में भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है।


Presidential Election 2022:देश के 16वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतपेटी के लिए विमान में बुक हुई सीट,आज रायपुर पहुंचेगी मतदान सामग्री
देश के 16वें राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बुधवार को चुनाव की सामग्री दिल्ली से रायपुर पहुंचेगी। मतपेटी को लाने के लिए हवाई जहाज में एक सीट बुक कराई गई है। निर्वाचन अधिकारी उसे लेकर पहुंचेंगे। रायपुर हवाई अड्‌डे से प्रदेश पुलिस का एक दस्ता उन्हें एस्कार्ट कर विधानसभा तक पहुंचाएगा।चुनाव के लिए प्रदेश में सहायक रिटर्निंग अधिकारी दिनेश त्रिवेदी और उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार अग्रवाल मतपेटी, मतपत्र व अन्य सामग्री लेकर बुधवार की शाम को नियमित विमान से माना स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे। दोनों अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति चुनाव के लिए उपयोग होने वाली मतपेटी के लिए भी विमान में डेजिग्नेटेड एयर टिकट आरक्षित की गई है।

एक दशक के प्यार का दर्दनाक अंत:प्रेमिका पर हथौड़े और ब्लेड से किया हमला कर लगाई फांसी
छत्तीसगढ़ के रायपुर में बुधवार तड़के 12 साल पुरानी प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हो गया। पुलिस की आपातकालीन सेवा डायल-112 की एक महिला कर्मचारी की उसी के प्रेमी ने हथौड़ा और ब्लेड मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी उसने उसी कमरे में फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान पड़ोसी उन्हें समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन आरोपी ने नहीं सुना। सूचना मिलने पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक सब खत्म हो चुका था। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।

गुरु पूर्णिमा 2022 आज: शिष्य अपने गुरु और गुरु अपने गुरु को करेंगे नमन
गुरु को महत्व देने के लिए महाभारत के रचयिता वेदव्यास के जन्मोत्सव को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाए जाने की परंपरा शुरू हुई। राजधानी के अनेक मठ-मंदिरों में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। शिष्य अपने गुरु की और गुरु अपने गुरु की पूजा करके सम्मान देंगे।

इस अवसर पर ऐतिहासिक दूधाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास के अनेक शिष्य राजधानी समेत अन्य शहरों में भी है। गुरु पूर्णिमा पर शिष्य अपने गुरु महंत रामसुंदर दास की पूजा कर आशीर्वाद लेंगे। दूसरी ओर महंत स्वयं दूधाधारी मठ के संस्थापक महंत बलभद्रदास समेत अन्य गुरुजनों की पूजा करेंगे। वहीँ बोरियाकला स्थित शंकराचार्य आश्रम और मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर के प्रमुख ब्रह्मचारी डा.इंदुभवानंद महाराज के शिष्यगण सुबह उनकी पूजा करके आशीर्वाद लेंगे। सिंधी समाज के तीर्थ शदाणी दरबार के नवम पीठाधीश्वर संत युधिष्ठिरलाल के सैकड़ों शिष्यगण उनकी पूजा करेंगे। स्वयं संत युधिष्ठिरलाल महाराज अपने गुरु एवं आठवें पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन संत गोबिंदराम साहिब की समाधि स्थल पर पूजा-अर्चना, भजन, कीर्तन, आरती करेंगे। दरबार परिसर में भव्य महोत्सव मनाया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग