29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Alert : नए साल में तीर्थ करना और भी मुश्किल.. तिरुपति बालाजी, साईं शिर्डी और पुरीधाम की ट्रेनें हाउसफुल, कुछ हुई रद्द

CG Train Alert : नए साल में भगवान के दर पर पहुंचने के लिए दिवाली-दशहरा जैसी भीड़ ट्रेनों में है। सबसे अधिक लोग तिरुपति बालाजी, साईं शिर्डी और पुरीधाम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

2 min read
Google source verification
train_cancle.jpg

Train Alert : नए साल में भगवान के दर पर पहुंचने के लिए दिवाली-दशहरा जैसी भीड़ ट्रेनों में है। सबसे अधिक लोग तिरुपति बालाजी, साईं शिर्डी और पुरीधाम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं पूजा-अर्चना के साथ नए साल की शुरुआत करेंगे। (train cancelled) दूसरी तरफ दक्षिण मध्य रेलवे में तीसरी रेल लाइन के लिए ब्लॉक की वजह से बिलासपुर और कोरबा से चलने वाली बेंगलूरु, केरल और हैदराबाद जैसे शहरों के लिए ट्रेन कैंसिलेशन का भी दौर रविवार से प्रारंभ होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें : मंत्री 4 दिन रायपुर और 3 दिन विधानसभा क्षेत्र में रहकर करेंगे काम, BJP हाईकमान ने जारी किया फरमान

CG Train Alert : दुर्ग से पुरी, सूरत-पुरी, अहमदाबाद पुरी जैसी ट्रेनें सप्ताहभर से पूरी तरह से पैक चल रही हैं। इन किसी भी ट्रेन में यात्रियों को केवल वेंटिंग टिकट ही मिल रहा है। इसी तरह शिर्डी साईंनगर एक्सप्रेस और बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस में लगातार यात्रियों की भीड़ बनी हुई है। (cg train update) ऐसी ही स्थिति उज्जैन महाकाल का दर्शन कराने वाली ट्रेन बिलासपुर -भगत की कोठी और बीकानेर एक्सप्रेस में भी लगातार वेटिंग बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : Mahadev Satta App Scam : आरक्षक भीम सिंह के घर पहुंची ED की टीम, पति-पत्नी ताला लगाकर फरार

3 जनवरी को नहीं चलेगी कोरबा कोचुवेली एक्सप्रेस

Train Cancelled : दक्षिण मध्य रेलवे में तीसरी रेल लाइन के कमीशनिंग के लिए नॉन इंटर लॉकिंग काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के हसनपार्थी पार्टी रोड स्टेशन व उप्पल स्टेशन के बीच शुरू होने जा रहा है। कोरबा कोचुवेली एक्सप्रेस 3 जनवरी को रद्द रहेगी। यह ट्रेन 1 जनवरी को कोरबा के लिए नहीं चलेगी। (cg train cancelled) बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस 2 जनवरी और 9 को रद्द रहेगी। 31 दिसंबर को तिरुनेलवेली से बिलासपुर के लिए रद्द कर दी गई है। (train update) कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस भी 11 तथा 14 जनवरी को रद्द रहेगी।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग