
रायपुर. नागपुर रेल मंडल के जिस राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच तीसरी लाइन के लिए रेलवे ब्लॉक पर ब्लॉक ले रहा है, वह काम पूरा नहीं हो पा रहा है। दूसरा ब्लाक इस रेलवे खंड के कामटी रेलवे स्टेशन से जोडने के लिए शनिवार से शुरू हो गया। इससे चार दिनों तक 17 ट्रेनें रद्द की गई है। इस वजह से कोरबा से लेकर इतवारी तक हजारों यात्री परेशान होंगे। रेलवे प्रशासन कई महीनों से तीसरी लाइन तैयार करने में लगा है।
राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के नॉन इंटरलॉकिंग के लिए 22 से 25 जुलाई तक ब्लाक घोषित होने से कोरबा, बिलासपुर और रायपुर से चलने वाली ट्रेनें रद्द की गई हैं, जिनमें बड़ी संख्या में हर दिन सफर करते हैं। इन यात्रियों को अब एक्सप्रेस या अन्य किसी ट्रेन में धक्के खाते हुए आना-जाना करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। क्योंकि अभी तक 16 से 20 जून तक पहले ब्लाक में ट्रेनें रद्द होने से परेशान हो चुके हैं। इससे उबर ही नहीं पा रहे हैं।
आजादहिंद रेकॉर्ड लेट, रतजगा जैसे हालात
रेलवे ने पटरी सुधार का पिछले 7-8 महीनों से ऐसा काम करा रहा है कि हजारों रेल यात्रियों के नाक में दम कर रखा है। दर्जनों ट्रेनें के आने-जाने का कोई ठिकाना नहीं है। आजादहिंद के लिए यात्रियों को रतजगा करना पड़ रहा है। हावड़ा से पुणे के बीच चलने वाली इस ट्रेन का राइट टाइम रायपुर स्टेशन में 10.55 बजे का है, लेकिन शुक्रवार को यह ट्रेन रात को 3.30 बजे आई। ऐसी स्थिति में यात्रियों को 14 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। 15 से 16 घंटे देरी से चलने के कारण इस ट्रेन को पुणे से 19 जुलाई को और हावड़ा से 21 जुलाई को रद्द करके रेलवे ने हजारों यात्रियों को मुसीबत में डाला।
Published on:
23 Jul 2023 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
