
सारनाथ एक्सप्रेस का बदला समय और रुट
रायपुर। Railway Update : छपरा यार्ड का आधुनिकीकरण के कारण दुर्ग और छपरा (बिहार) के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस छपरा नहीं जाएगी। इसकी जगह बलिया से चलेगी। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक यह गाड़ी बुधवार से 12 जनवरी तक दुर्ग से बलिया के बीच ही चलेगी।
इसमें नवम्बर में 29 एवं 30 नवम्बर को तथा 01, 03, 05, 07, 08, 10, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28 एवं 29 दिसम्बर को, जनवरी माह में 02, 04, 05, 07, 09 एवं 11 जनवरी, 2024 को बलिया से दुर्ग के लिए रवाना होगी।
इसी तरह दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को नवम्बर माह में 29 एवं 30 नवम्बर, 2023 को, दिसम्बर माह में दिनांक 1, 02, 04, 06, 08, 09, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29 एवं 30 दिसम्बर, 2023 को, जनवरी माह में 01, 03, 05, 06, 08, 10 एवं 12 जनवरी, 2024 को बलिया तक चलेगी।
टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस भी दो दिन रद्द
राऊरकेला-झारसुगुड़ा सेक्शन के बीच पानपोष में बुधवार को ट्रैफिक कम पावर ब्लाक लेने से टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को बुधवार को रद्द की गई। यह गाड़ी 1 दिसम्बर को भी रद्द रहेगी।
हैदराबाद-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल अब 30 जनवरी तक
रेल यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा 28 नवम्बर तक चलाई जा रही थी। अब इस गाड़ी को 30 जनवरी तक चलाने का निर्णय लिया गया है। हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को हैदराबाद से 2 दिसम्बर से 27 जनवरी तक चलेगी।
इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 5 दिसम्बर से 30 जनवरी तक चलेगी। इस गाड़ी में 5 एसी थ्री, 2 एसी टू टायर, 8 स्लीपर, 4 सामान्य एवं 2 एसएलआर, 1 अन्य कोच सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
Published on:
30 Nov 2023 08:22 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
