
यात्रियों के लिए खुशखबरी
Train Update : रेलगाड़ियों की लेटलतीफी और कैंसिल होने के कारण पिछले विमान यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 15 दिनों में 8 फीसदी का इजाफा हुआ है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से 335 फ्लाइटों में 31 जुलाई से 13 अगस्त के बीच उड़ान भरी। (raipur airport) इनके जरिए 92058 यात्रियों ने सफर किया।
Train Update : इसके पहले 17 से 30 जुलाई के बीच 84692 ने यात्रा की। एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रवीण जैन ने बताया कि पिछले जुलाई 2022 में 167010 यात्रियों का आवागमन हुआ। (cg train update) वहीं इसी अवधि में 2023 के दौरान 196861 यात्रियों ने हवाई सफर किया। यह गत वर्ष की अपेक्षा 17.87 फीसदी अधिक है। (train alert) इस महीने भी हवाई यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बता दें कि पिछले 15 दिनों में 25 से ज्यादा ट्रेनों को निरस्त किया गया है। (cg railway news) वहीं बारिश के चलते अधिकांश अपने निर्धारित समय से लेट चल रही है।
यात्रियों की संख्या बढ़ेगी
छत्तीसगढ़ ट्रैवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन जादवानी ने बताया कि त्योहारी सीजन के शुरू होते ही हवाई यात्रियों की संख्या और बढ़ेगी। (raipur airport) ट्रेनों में कंफर्म सीट नहीं मिलने और वेटिंग की सूची लंबी होने के कारण लोग हवाई सफर करते है। इससे समय की बचत के साथ ही आसानी से टिकट भी मिल जाती है।
Published on:
20 Aug 2023 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
