11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल यात्री ध्यान दें… इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेन हो रही प्रभावित, आप रहे अलर्ट

रायपुर. अभी तीसरी और चौथी रेल लाइनें दुरुस्त नहीं है, इसलिए ट्रेनों का परिचालन बिगड़ा हुआ है। यही वजह है कि न तो ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर आ-जा रही हैं न ही ब्लाक खत्म हो रहा है।

2 min read
Google source verification
CG Train Cancelled

CG Train Cancelled

रायपुर. अभी तीसरी और चौथी रेल लाइनें दुरुस्त नहीं है, इसलिए ट्रेनों का परिचालन बिगड़ा हुआ है। यही वजह है कि न तो ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर आ-जा रही हैं न ही ब्लाक खत्म हो रहा है। रविवार को रायपुर से जूनागढ़ और विशाखापट्टनम के बीच स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी। रेललाइन पर लखौली स्टेशन से आगे ब्रिज निर्माण का काम चल रहा है। रायपुर-टिटलागढ़ दोहरीकरण परियोजना में लखौली से आरवीएच कॉलोनी रायपुर तक 26 किमी दोहरीकरण का काम हुआ है।


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर में नई रेल लाइन, दोहरीकरण, तीसरी लाइन, चौथी लाइन के निर्माण के कार्य कराए जा रहे हैं। इसलिए स्टेशनों के बीच हर सप्ताह या 15 दिनों में नॉन इंटरलॉकिंग जैसे कार्यों के लिए ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होता है। तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। जिसके पूरा हो जाने पर रेल परिचलन में काफी तेजी आएगी। दिसंबर तक 152 किमी रेल लाइन का निर्माण पूरा किया है।

यह भी पढ़ें:JEE मेन सेशन-2 का परिणाम जारी: बिलासपुर के ध्रुव बने छत्तीसगढ़ टॉपर, एडवांस्ड के लिए बढ़ी कटऑफ


206 किमी बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी लाइन परियोजना

इस परियोजना में बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच 206 किमी. चौथी लाइन का निर्माण लगभग 2060 करोड़ रुपए में हो रहा है। चांपा-सारागांव, झाराडीह-राबर्ट्सन एवं हिमगिर-झारसुगुड़ा के मध्य 70 किमी चौथी रेल लाइन का निर्माण पूरा हुआ है।


लगातार काम जारी


रेल परियोजनाओं का काम तेजी से चल रहा है। इसलिए कई बार ब्लाक लेना पड़ता है, परंतु तीसरी और चौथी लाइन का काम लगातार चल रहा है। ये सभी परियोजनाएं पूरा होने पर यात्रियों को काफी सुविधा होगी। क्योंकि ट्रेन परिचालन की रफ्तार बढ़ेगी।

साकेत रंजन, सीपीआर, बिलासपुर जोन


इतवारी-कोरबा के बीच की ट्रेनों में भी भीड़

यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 5 गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा मुहैया कराई गई है। इन ट्रेनों में भी यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। गाड़ी संख्या 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच 30 जून तक, गाड़ी संख्या 18239/18240 कोरबा-इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 30 जून तक तथा इतवारी से 1 जुलाई तक रहेगी।

गाड़ी संख्या 12856/12855 इतवारी-बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच 1 जुलाई तक लगाया गया है।


228 किमी राजनांदगांव-कलमना तीसरी लाइन परियोजना


यह मुख्य हावड़ा-मुंबई रेल लाइन पर है। राजनांदगांव से कलमना, नागपुर के बीच 228 कि.मी. तीसरी लाइन का निर्माण लगभग 3226 करोड़ में हो रहा है। राजनांदगांव-पनियाजोब, बोरतलाव-दारेकसा एवं काचेवानी-भंडारा रोड के मध्य 78 किमी निर्माण पूरा हुआ है।


165 किमी अनुपपुर-कटनी तीसरी लाइन परियोजना

इस परियोजना के अंतर्गत अनुपपुर से कटनी के मध्य 165.52 किमी तीसरी लाइन का निर्माण लगभग 1371 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। अमलाई-सिंघपुर एवं रुपौंद-झलवारा के बीच अभी 36 किमी तीसरी रेल लाइन का निर्माण पूरा हुआ है।