31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर में बड़े स्तर पर 97 आरक्षकों का हुआ तबादला, देखें फेरबदल की पूरी लिस्ट

Raipur police constable transfer: शहर के 97 आरक्षकों का तबादला उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा (Chhattisgarh police) आदेश जारी किया (Raipur police)है

2 min read
Google source verification
Bikaner news: Transfer of police inspectors in Bikaner range

बीकानेर रेंज में पुलिस निरीक्षकों के तबादले

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बड़े स्तर पर आरक्षकों का तबादला आदेश जारी हुआ है। शहर के 97 आरक्षकों का तबादला उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा (Chhattisgarh police) आदेश जारी किया (Raipur police) है। इस आदेश के मुताबिक सभी आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थपना पर पदस्थ होने का आदेश जारी किया गया है। देखिए पूरी लिस्ट...

इससे पहले 18 थानों के थानेदार बदले गए
बीते माह रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने राजधानी के थानों में प्रशासनिक दृष्टिकोण से फेरबदल किया है। जिसमें 18 थाना प्रभारियों का तबादला किया गया। इसके बाद अब 97 आरक्षकों का तबादला आदेश जारी किया।

Read Als: छत्तीसगढ़ पुलिस परिवार के साथ कर सकते हैं आंदोलन, सोशल मीडिया पर लिख रहे ऐसी बात

हाल ही में 3 जिलों के एसपी समेत 5 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला
छत्तीसगढ़ में बीते माह से अलग-अलग विभागों में तबादलों का दौर चल रहा है। इसी दौरा में पुलिस विभाग में भी लगातार फेरबदल के आदेश जारी हो रहे हैं। बीते अगस्त में पांच आईपीएस अफसर का तबादला किया गया। इस ट्रान्सफर लिस्ट में 3 जिलों के एसपी समेत 5 आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ। है । जिसमें महासमुंद एसपीए संतोष सिंह को रायगढ़ का नया एसपी बनाया गया है।

Read Also: महिलाओं ने जवानों की वर्दी फाड़ी, दांत से काटा, फिर छुड़ाकर ले गए हिस्ट्रीशीटर को

एआईजी जितेंद्र शुक्ला को महासमुंद का नया एसपी बनाया गया है। आपको बता दें जितेंद्र शुक्ला को हाल ही में सुकमा से मुख्यालय अटैच किया गया था। वहीं, राजेश कुकरेजा को सूरजपुर का नया एसपी बनाया गया है। राजेश एसटीएफ बघेरा दुर्ग में पदस्थ थे। सूरजपुर के एसपी गिरिजाशंकर जायसवाल को कोरबा बटालियन भेजा दिया गया है।

Story Loader