10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना रायल्टी पर्ची रेत-गिट्टी का परिवहन, 15 हाइवा जब्त

CG News : रेत व गिट्टी खदानों से अवैध परिवहन को लेकर खनिज विभाग ने कार्रवाई की है।

less than 1 minute read
Google source verification
15_haiwa_.jpg

रायपुर।CG News : रेत व गिट्टी खदानों से अवैध परिवहन को लेकर खनिज विभाग ने कार्रवाई की है। गुरुवार की देर रात फिर से 15 हाइवा को बिना रायल्टी पर्ची रेत, गिट्टी और फर्सी का अवैध परिवहन करते पकड़ा है। अफसरों के अनुसार इनमें से किसी के भी पास रायल्टी पर्ची नहीं पाई गई। इनमें 12 हाइवा में रेत, एक हाइवा में गिट्टी और दो हाइवा में फर्सी जब्त करने के साथ ही गाड़ियों को भी खड़ा करवा लिया गया है। यह खनिज खरोरा और मोहमेला से लोड करके लाया जा रहा था। टीम ने खरोरा में दो और तिल्दा में 13 गाड़ियों को जब्त किया। वाहनों के मालिक कवर्धा और बेमेतरा जिले के बताए जा रहे हैं, सभी हाइवा ढंकी हुई थी।

यह भी पढ़ें : वोट पंडूम अभियान में ढोल बजाकर, हल्दी चावल का तिलक लगाकर दे रहे आमंत्रण

ओवर लोड पर कार्रवाई थमी

बीते दिनों हाईकोर्ट के निर्देश पर ओवर लोड खनिज परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कलेक्टर ने कहा था। इसके बाद कुछ दिनों के लिए कार्रवाई शुरू हुई लेकिन अब वह बंद है।

यह भी पढ़ें : सामान्य प्रेक्षक ने मतदान दल के प्रशिक्षण व स्ट्रांग रूम को देखा

बीते दिनों संघ ने की थी हड़ताल

बीते कुछ दिनों तक हाइवा संघ ने कार्रवाई के दौरान गाड़ियों पर की जाने वाली कार्रवाई को गलत ठहराते हुए हड़ताल भी किया था, जिसकी वजह से कई दिनों तक रेत सहित अन्य सामग्रियों का परिवहन पूरी तरह से बाधित रहा और रेत के दामों में भी बढ़ोतरी हुई थी।
अवैध परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को खरोरा और तिल्दा क्षेत्र में कार्रवाई की गई है।
- केके गोलघाटे, उप संचालक, खनिज, रायपुर