
रायपुर।CG News : रेत व गिट्टी खदानों से अवैध परिवहन को लेकर खनिज विभाग ने कार्रवाई की है। गुरुवार की देर रात फिर से 15 हाइवा को बिना रायल्टी पर्ची रेत, गिट्टी और फर्सी का अवैध परिवहन करते पकड़ा है। अफसरों के अनुसार इनमें से किसी के भी पास रायल्टी पर्ची नहीं पाई गई। इनमें 12 हाइवा में रेत, एक हाइवा में गिट्टी और दो हाइवा में फर्सी जब्त करने के साथ ही गाड़ियों को भी खड़ा करवा लिया गया है। यह खनिज खरोरा और मोहमेला से लोड करके लाया जा रहा था। टीम ने खरोरा में दो और तिल्दा में 13 गाड़ियों को जब्त किया। वाहनों के मालिक कवर्धा और बेमेतरा जिले के बताए जा रहे हैं, सभी हाइवा ढंकी हुई थी।
ओवर लोड पर कार्रवाई थमी
बीते दिनों हाईकोर्ट के निर्देश पर ओवर लोड खनिज परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कलेक्टर ने कहा था। इसके बाद कुछ दिनों के लिए कार्रवाई शुरू हुई लेकिन अब वह बंद है।
बीते दिनों संघ ने की थी हड़ताल
बीते कुछ दिनों तक हाइवा संघ ने कार्रवाई के दौरान गाड़ियों पर की जाने वाली कार्रवाई को गलत ठहराते हुए हड़ताल भी किया था, जिसकी वजह से कई दिनों तक रेत सहित अन्य सामग्रियों का परिवहन पूरी तरह से बाधित रहा और रेत के दामों में भी बढ़ोतरी हुई थी।
अवैध परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को खरोरा और तिल्दा क्षेत्र में कार्रवाई की गई है।
- केके गोलघाटे, उप संचालक, खनिज, रायपुर
Published on:
22 Oct 2023 07:43 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
