
CG Indigo Airlines: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से जल्दी ही मुंबई, दिल्ली और अन्य शहरों के लिए फ्लाइटों में बिजनेस क्लास की सीट मिलेगी। इसके लिए ट्रैवल्स संचालकों ने इंडिगो एयरलाइंस (CG Indigo Airlines) को पत्र लिखा है। इसमें बताया गया हैं कि प्रदेश की राजधानी होने के कारण अक्सर सेलेब्रिटी और कार्पोरेट के साथ बडे़ राजनीतिक लोगों का आवागमन होता है। इससे देखते हुए फ्लाइटों में बिजनेस क्लास की सीट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
बता दें कि रायपुर से रोजाना 42-50 फ्लाइटों का संचालन होता है। इसके जरिए करीब 7000 यात्री विभिन्न शहरों के लिए सफर करते है। ट्रैवल्स एसोसिएशन फेडरेशन ऑफ इंडिया (टाफी) के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष रमन जादवानी ने बताया कि रायपुर से विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो एयरलाइंस (CG Indigo Airlines) को पत्र लिखा गया है। साथ ही, यात्रियों की संख्या को देखते हुए बिजनेस क्लास की सीट उपलब्ध कराने कहा गया है।
CG Indigo Airlines: इंडिगो एयरलाइंस (CG Indigo Airlines) द्वारा 14 नवंबर से दिल्ली और मुंबई के बीच उड़ान भरने वाली फ्लाइटों में शुरू की गई है। रिस्पांस मिलने पर कुछ अन्य फ्लाइटों में इसे शुरू किया जाएगा। उक्त शहरों के लिए फ्लाइट का किराया 18018 रुपए रखा गया है। बता दें कि बिजनेस क्लास हवाई यात्रा का एक ऐसा वर्ग है जो यात्रियों को इकोनॉमी क्लास की तुलना में अधिक आराम, सेवा और सुविधाएं प्रदान करता है। विमान के सामने की सीटे बिजनेस क्लास की रहती है।
Updated on:
10 Aug 2024 12:32 pm
Published on:
10 Aug 2024 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
