26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्व आदिवासी समाज ने की आर्थिक नाकेबंदी, 32 प्रतिशत आरक्षण बहाल की मांग

आदिवासी समाज के युवा रायपुर - धमतरी रोड पर आर्थिक नाकेबंदी की है। ज्ञात हो आज बिरसा मुंडा जयंती भी है और आदिवासी समाज आर्थिक नाकाबंदी पर बैठा है।

less than 1 minute read
Google source verification
सर्व आदिवासी समाज ने की आर्थिक नाकेबंदी, 32 प्रतिशत आरक्षण बहाल की मांग

सर्व आदिवासी समाज ने की आर्थिक नाकेबंदी, 32 प्रतिशत आरक्षण बहाल की मांग

सर्व आदिवासी समाज अपने मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे है। 32 % आरक्षण बहाल करने को लेकर आज रायपुर में आर्थिक नाकेबंदी का आवाहन किया है। आदिवासी समाज के युवा रायपुर - धमतरी रोड पर आर्थिक नाकेबंदी की है। ज्ञात हो आज बिरसा मुंडा जयंती भी है और आदिवासी समाज आर्थिक नाकाबंदी पर बैठा है।

इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सर्व आदिवासी समाज अपने मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन करते नजर आए। इससे पहले भानुप्रतापपुर के ग्राम कच्चे में सर्व आदिवासी समाज के लोग भारी संख्या में एकत्रित होकर मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। उनके 13 सूत्रीय मांगों को लेकर आर्थिक नाकाबंदी दूसरे दिन भी जारी रही।

सर्व आदिवासी समाज ने आर्थिक नाकेबंदी के तहत कच्चे चौकी के पास सभी मालवाहक वाहनों को रोक कर उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने नहीं दिया। लौह अयस्क से भरी ट्रकों को प्रमुखता से रोका गया, वही अन्य मालवाहको को भी रोक दिया गया, जिससे कई आवश्यक वस्तुओं के लाने ले जाने में दिक्कत हुई।

सर्व आदिवासी समाज के इस प्रदर्शन के दौरान कच्चे आरी डोंगरी खदान के प्रबंधन ने भी अपना समर्थन प्रदान किया तथा खदान में ट्रकों की लोडिंग पर रोक लगा दी। सर्व आदिवासी समाज के आर्थिक नाकाबंदी के दूसरे दिन जिला प्रशासन द्वारा वर्चुअल मीटिंग के लिए समाज को आमंत्रित किया गया है। जिसमें भाग लेने के लिए प्रतिनिधिमंडल कांकेर गया हुआ है।