
रायपुर. अगर आप काले जादू और टोना-टोटका से परेशान हैं तो काला इल्म नाशक शाबर काली मंत्र आपके लिए रक्षा कवच का कार्य कर सकता है। अक्सर व्यापार में लाभ, नौकरी में तरक्की, सोना चांदी और रूपयों में बढ़ोत्तरी पाने वाले व्यक्ति को देखकर जलने वाले लोग उसे तबाह और बर्बाद करने के लिए काला जादू और टोना-टोटका का सहारा लेते हैं। काला इल्म का उपयोग करके लोग निजी दुश्मनी भी निकालते हैं। तंत्र-मंत्र के प्रभाव में आकर व्यापार में हानि होने लगती है, घर में क्लेश उत्पन्न हो जाता है या स्वास्थ्य में पेरशानी आने लगती है। अगर आप भी हैं काले जादू से परेशान तो पढ़ें इससे निजात पाने का तरीका।
मंत्र जाप की विधि
जादू टोने और काला जादू से परेशान लोग अमावस्या या पूर्णिमा की रात में इस मंत्र का जाप किया जाता है। अगर बेहतर परिणाम चाहिए तो इस मंत्र को दीवाली, हरियाली अमावस्या, होली या अन्य खास दिनों में किया जा सकता है। इस मंत्र का जाप करने के लिए सबसे पहले ध्यान केंद्रित करते हुए काली माता की मूर्ति अथवा फोटो के सामने तेल का दिया जलाना चाहिए। इस मंत्र के जाप के लिए काले कपड़े पहनना अनिवार्य है। शाबर काली मंत्र का जाप काले हकीक की माला से 1008 बार करना चाहिए। एक बार माले का जाप करने के बाद व्यक्ति को काला जादू किया गया है उसे पानी, लोंग, इलायची और राख देनी चाहिए। इस तरह किसी भी काले जादू के असर को काटा जा सकता है।
यह है काला इल्म शाबर काली मंत्र
* काली काली महाकाली ब्रम्हा की बेटी इंद्र की साली
* दोनों हाथ बजावै ताली, हंकिनी डंकिनी को भस्म करे
* अल्लाह बिस्मिल्ला को भस्म करे
* नौ नाथ चौरासी सिद्धों को भस्म करे
* नौ नारसिंह सोलह सीदुओं को भस्म करे
* बावनवीर चौसठ योगिनी को भस्म करे
अस्सी मसान नब्बे भैरों को भस्म करे
* लगे लगाए को भस्म करे
* भेजे भेजाए को भस्म करे
* चले काली का खंडा दुष्ट राक्षस को करे तबाह
* जादू जन्त्र तंत्र मंत्र फूंककर करे स्वाह
* चले मंत्र फुरे वाचा
* देखूं काली कलकत्ते वाली
* तेरा इल्म चोट का तमाशा
Published on:
31 Oct 2021 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
