7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tulsi Vivah 2024: घर-घर तुलसी चौरा पर गन्ने का मंडप, रचाया ब्याह, खूब फूटे पटाखे, मंदिरों में माता तुलसी की हुई महाआरती

Tulsi Vivah 2024: रायपुर देवउठनी एकादशी पर माता तुलसी विवाह का उल्लास पूरे शहर में रहा। द्वार-द्वार रंगोली, दीपमालाएं जगमग हुई।

3 min read
Google source verification
tulsi vivah

Tulsi Vivah 2024: छत्तीसगढ़ के रायपुर देवउठनी एकादशी पर माता तुलसी विवाह का उल्लास पूरे शहर में रहा। द्वार-द्वार रंगोली, दीपमालाएं जगमग हुई। तुलसी चौरा पर गन्ने के मंडप में माता तुलसी और भगवान शालिग्राम को विराज कर दम्पतियों ने विधि-विधान से ब्याह रचाया। अनेक प्रकार फूल, सब्जी-भाजी, सुहाग, चुनरी का अर्पण किए। मंगल गीत गाते हुए हाथों में मूर्ति लेकर मंडप के चारों तरफ सात फेरे लेकर उत्सव मनाया। शंख ध्वनि के बीच आरती की। इसके साथ ही खूब पटाखे फूटे।

यह भी पढ़ें: Benefits of Tulsi : सुबह-सुबह भूखे पेट 5 तुलसी के पत्ते खाने के फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Tulsi Vivah 2024: देवउठनी एकादशी...

Tulsi Vivah 2024: सालभर की एकादशी में सर्वश्रेष्ठ प्रबोधनी एकादशी का व्रत रखकर घर के बड़े-बुजुगोZं ने पूजन किया। घरों से लेकर मठ-मंदिरों में माता तुलसी विवाह के उल्लास के रंग में छोटे-बड़े सदस्य नजर आए। पूजा-आरती कर भगवान के विवाह का उल्लास मनाया। मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। वहीं घरों में छोटी दिवाली मनाने की धूम रहेगी। बच्चे और बड़े सभी पटाखे फोड़कर खुशियां मनाया। इसके साथ ही चार महीने चातुर्मास की वजह से बंद शुभ मुहूर्त प्रारंभ हुआ। भगवान श्रीहरि देवशयनी एकादशी से क्षीरसागर में निंद्रा पर थे। देवउठनी एकादशी पर जाग्रत होते ही मांगलिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी।

Dev Uthani Gyaras: अग्रसेनधाम में निकली बारात

अग्रसेनधाम भजन और मंगल गीतों से गूंजा। यहां अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, अग्रवाल सभा एवं राधा सखी परिवार की ओर से तुलसी विवाह महोत्सव आयोजित किया गया। सालासर बालाजी मंदिर से भगवान शालिग्राम की बारात गाजे बाजे के साथ निकली और 131 दम्पतियों ने सामूहिक रूप से माता तुलसी का विवाह रचाया। आयोजक योगेश अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को रस्म हवन गोदान के बाद विदाई होगी। कार्यक्रम के आयोजक योगेश अग्रवाल की अगुवाई में महोत्सव की धूम रही।

131 जोड़ों ने रचाया माता तुलसी का विवाह

सम्मेलन के महामंत्री राजकुमार राठी ने बताया कि सामूहिक तुलसी विवाह एवं उद्यापन समारोह में प्रात: भगवान गणेश की स्थापना कर 131 जोड़ों द्वारा विधि-विधान से पूजा की गई। शाम 5 बजे भगवान शालिग्राम की भव्य बारात राधाकृष्ण, शिव-पार्वती की वेशभूषा में निकली। तुलसी पूजा विवाह वृंदावन से आए पंडित पुनीत कृष्णा शास्त्री ने संपन्न कराया गया, जिसमें प्रदेशभर के श्रद्धालु शामिल हुए। प्रसादी वितरित की गई।

कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, वैश्य समाज के महामंत्री राजकुमार राठी, अमर सुल्तानिया, शिवरतन गुप्ता, राधा सखी परिवार से अंजना अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, आशा चौबे, निशा अग्रवाल, अंजू बागड़िया, कविता, अमिता अग्रवाल, मधु, प्रिया अग्रवाल, आशा सिंघानिया प्रमुख रूप से शामिल हुए।

महामाया मंदिर में माता तुलसी की महाआरती

प्राचीन श्री राजराजेश्वरी महामाया माता मंदिर में तुलसी विवाह उत्सव देव उत्थान मंत्रोच्चार से संपन्न हुआ। महाआरती में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे। मंदिर के सचिव दुर्गा प्रसाद पाठक, मंदिर व्यवस्थापक पं विजय कुमार झा, ग्राम व्यवस्थापक कुंजलाल यादव, मंदिर के वरिष्ठ सदस्य व्यास नारायण तिवारी, विजय शंकर अग्रवाल सहित आचार्य पं श्रीकांत पांडे, पं विवेक पुराणिक, लक्ष्मीकान्त पाण्डेय ने पूजा संपन्न कराया। प्रसाद वितरित किया गया।

जैतूसाव मठ में की गई विशेष पूजा

देवउठनी एकादशी पर पुरानी बस्ती के जैतूसाव मठ में भगवान शालिग्राम एवं माता तुलसी की विशेष पूजा-अर्चना और महाआरती राजेश्री महंत रामसुंदर दास की उपस्थिति में संपन्न हुई। श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरित किया। पूजा विवाह उत्सव में पूर्व शिक्षा मंत्री सत्यनारायण शर्मा, महेंद्र अग्रवाल, अजय तिवारी, रमेश यदु, सहित अनेक श्रद्धालु शामिल थे।