Crime News: जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो फिर आम आदमी न्याय की उम्मीद किससे करे? जी हां एक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से सामने आया है। कोटा के महामाया मंदिर परिसर में बैठी भक्तिन से एक खाकी वर्दी धारी छुट्टे लेने के नाम पर दिन भर की कमाई चिल्हर दो सौ रुपए लेकर चलता बना। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
जानिए पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, भैंसों जेवरा निवासी भक्तिन रतनपुर स्थित महामाया मंदिर परिसर में ही आसरा लेकर अपनी आजीविका चला रही है। मंगलवार की शाम वे अन्य भिक्षुओं के साथ वीआईपी निकासी गेट की ओर बैठी हुई थी। इसी दौरान खाकी वर्दी में एक आदमी आया और दो सौ रुपए के खुल्ले की मांग की। इस पर भक्तिन उसे अपने पास जमा दिन भर की कमाई के चिल्हर दो सौ रुपए दे दिए। काफी देर के बाद जब खाकी वर्दी धारी नहीं लौटा तो भक्तिन उसे तलाशने इधर-उधर भटकने लगी।