8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

Crime News: शर्मसार! महामाया मंदिर में वृद्धा से 200 रुपए लेकर भागा वर्दीधारी, देखें VIDEO

Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मंदिर परिसर में बैठी भक्तिन से एक खाकी वर्दी धारी छुट्टे लेने के नाम पर दिन भर की कमाई चिल्हर दो सौ रुपए लेकर चलता बना।

Google source verification

Crime News: जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो फिर आम आदमी न्याय की उम्मीद किससे करे? जी हां एक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से सामने आया है। कोटा के महामाया मंदिर परिसर में बैठी भक्तिन से एक खाकी वर्दी धारी छुट्टे लेने के नाम पर दिन भर की कमाई चिल्हर दो सौ रुपए लेकर चलता बना। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

जानिए पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, भैंसों जेवरा निवासी भक्तिन रतनपुर स्थित महामाया मंदिर परिसर में ही आसरा लेकर अपनी आजीविका चला रही है। मंगलवार की शाम वे अन्य भिक्षुओं के साथ वीआईपी निकासी गेट की ओर बैठी हुई थी। इसी दौरान खाकी वर्दी में एक आदमी आया और दो सौ रुपए के खुल्ले की मांग की। इस पर भक्तिन उसे अपने पास जमा दिन भर की कमाई के चिल्हर दो सौ रुपए दे दिए। काफी देर के बाद जब खाकी वर्दी धारी नहीं लौटा तो भक्तिन उसे तलाशने इधर-उधर भटकने लगी।