30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur News: छत्तीसगढ़ में अब नहीं मिलेगा तुर्की टाइल्स और सेब, आतंकी हमले के बाद कारोबारियों ने खरीदने से किया इनकार

Raipur News: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्किए द्वारा पाकिस्तान का खुलेआम समर्थन दिए जाने के खिलाफ वहां से आने वाले सेब को मंगवाना बंद कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification
Raipur News: छत्तीसगढ़ में अब नहीं मिलेगा तुर्की टाइल्स और सेब, आतंकी हमले के बाद कारोबारियों ने खरीदने से किया इनकार

Raipur News: प्रदेश के कारोबारियों ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद तुर्की से टाइल्स और सेब मंगवाना बंद कर दिया है। साथ ही इसकी आपूर्ति के लिए दिए गए ऑर्डर को निरस्त कर दिया है। वहीं डिमांड को देखते हुए हिमाचल प्रदेश, जमू -कश्मीर और ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका और न्यूजीलैंड से सेब मंगवाए जा रहे हैं। इसकी क्वालिटी अच्छी होने के कारण लगातार उठाव हो रहा है।

यह भी पढ़ें: अब नहीं बिकेगा तुर्किये का सेब! पाकिस्तान का साथ देने पर व्यापारियों का फूटा गुस्सा, 25 करोड़ का कारोबार बंद…

थोक फल सब्जी विक्रेता संघ अध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि हर महीने तुर्किए से 100 टन सेब और इर्पोेटेड टाइल्स मंगवाए जाते थे। लेकिन, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्किए द्वारा पाकिस्तान का खुलेआम समर्थन दिए जाने के खिलाफ वहां से आने वाले सेब को मंगवाना बंद कर दिया गया है। साथ ही वहां के कारोबारियों से किसी भी तरह का लेनदेन करने से मना कर दिया गया है। इसी तरह तुर्किए से आयातित टाइल्स की बिक्री भी बंद कर दी गई है। कारोबारियों का कहना है कि देशहित को देखते हुए संगठन द्वारा इसका निर्णय लिया गया है।

कीमतों में इजाफा

फल कारोबारियों ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद कुछ दिनों तक बाजार में सेब की किल्लत को देखते हुए देशी के साथ ही विदेशी सेब मंगवाए गए। हालांकि इनकी कीमतों में कोई खास इजाफा नहीं हुआ है। इसकी आपूर्ति और उठाव के चलते 20 रुपए प्रति किलो कीमतों में इजाफा हुआ है। इस समय विदेश से मंगवाए जाने वाले अच्छे क्वालिटी का सेब 200-260 रुपए और देशी सेब 170-180 रुपए किलो पर उपलब्ध है। खुदरा बाजार में सेब इपोर्टेड गाला 250-260 रुपए तथा सेब देशी 200-220 रुपए प्रति किलो में मिल रहा है।

इनकी कीमतें कम हुईं

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ कारोबारी रिश्ते पूरी तरह से बंद होते सब्जी, आलू, प्याज और लहसुन के भाव कुछ कम हुए हैं। कारोबारियों का कहना है कि पाकिस्तान का बॉयकाट करने से बाजार में असर देखने को मिला है। इस कारण नासिक से प्याज, यूपी और पश्चिम बंगाल से आलू की भरपूर आवक हो रही है।

थोक आलू-प्याज संघ भनपुरी के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आलू-प्याज और लहसुन की भरपूर आवक हो रही है। गर्मी के मौसम को देखते हुए अच्छी क्वालिटी का प्याज 14-15 रुपए और लोकल 5 से 10 रुपए, पहाडी़ आलू 12-16 एवं गोल आलू 12-14 रुपए किलो के साथ ही लहसुन 70 से 100 रुपए प्रति किलो है।

टूर पैकेज करवा रहे रद्द

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का समर्थन करने वाले अजरबैजान का टूर पैकेज बंद कर दिया गया है। वहां जाने वाले यात्री अपना पैकेज रद्द करवा रहे हैं। ट्रैवल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के (टॉफी) के प्रदेश अध्यक्ष रमन जादवानी ने बताया कि अब तक छत्तीसगढ़ से करीब 80 लोग पैकेज रद्द करवा चुके है। वहीं ट्रैवल्स संचालक अब इसकी बुकिंग भी नहीं ले रहे हैं।