24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लॉक के कारण रद्द रहीं लोकल, एक्सप्रेस बनी पैसेंजर, इस सप्ताह होगी दो बार और ट्रेनों की ऐसी हालत

सोमवार को मेगा ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा

less than 1 minute read
Google source verification
Mega block in Train

ब्लॉक के कारण रद्द रहीं लोकल, एक्सप्रेस बनी पैसेंजर, इस सप्ताह होंगे 2 और ब्लॉक

रायपुर . मंडल के अंतर्गत बिल्हा और दाधापारा स्टेशन के बीच गर्डर बिछाने का काम रविवार से चल रहा है। सोमवार को मेगा ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। रायपुर आने वाली कुछ एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को बिलासपुर में ही समाप्त किया दिया गया। कुछ ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोककर भी रखा गया। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

[typography_font:14pt;" >सबसे अधिक परेशानी बिलासपुर से रायपुर आने वाले यात्रियों को हुई। लंबी दूरी की ट्रेनों को बिलासपुर में समाप्त कर दिया गया। रेलवे ने यात्रियों के विकल्प के लिए किसी भी ट्रेन का नाम जारी नहीं किया । ब्लॉक के दौरान ट्रैफिक और पावर ब्लॅाक रात 10.10 से 1.10 बजे तक और इसके बाद रात ढाई से तडक़े साढ़े चार बजे तक रहा। अब 06 एवं 07 मई को भी इसी समय ट्रेनों का ब्लॉक रहेगा।

बिलासपुर-इतवारी रद्द की गई। गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर को बिलासपुर-रायपुर के बीच रद्द किया गया। गीतांजली एक्सप्रेस को बिलासपुर में लगभग 00.15 मिनट तक रोका । अहमदाबाद एक्सप्रेस को भी भाटापारा एवं बिल्हा स्टेशन में लगभग 00.45 मिनट नियंत्रित किया गया। गीतांजली एक्सप्रेस को रायपुर में लगभग आधे घंटे तक रोका गया।

रायपुर रेलवे स्टेशन से दुर्ग-फि रोजपुर-दुर्ग नई यात्री गाड़ी अन्त्योदय एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ 1 मई को किया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह , केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राजेश गोहाई, सांसद रमेश बैस, सांसद छाया वर्मा, विधायक श्रीचंद सुंदरानी और महापौर प्रमोद दुबे हरी झंडी दिखाकर रायपुर जंक्शन से ट्रेन को रवाना करेंगे।

शुभारंभ के दिन यह गाड़ी 02895 रायपुर-फि रोजपुर अन्त्योदय एक्सप्रेस के रूप में सुबह 11:30 बजे रायपुर से रवाना की जाएगी। यह ट्रेन बिलासपुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मुड़वारा, सागर, दमोह, झांसी, दिल्ली सफदरगंज, रोहतक, जींद, जकाल, मनसा, भटिंडा, फ रीदकोट होकर फि रोजपुर बुधवार शाम ६ बजे पहुंचेगी। दुर्ग-फिरोजपुर-दुर्ग अन्त्योदय एक्सप्रेस सेवा अनारक्षित यात्री गाड़ी सेवा है।