24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अत्योदय एक्सप्रेस शुरू होने से पहले सामने आया ये विवाद, भड़के लोगों ने की ये मांग

अत्योदय एक्सप्रेस कल रायपुर से होगी प्रारम्भ, लेकिन भड़क उठे लोग

2 min read
Google source verification
chhattisgarh news

भाटापारा. शहर में लंबे इंतजार के बाद अंतत: मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयास से दुर्ग से फिरोजपुर तक चलने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस 1 मई मजदूर दिवस से प्रारंभ हो रहीं है। यह ट्रेन 1 मई को रायपुर से प्रारंभ होगी।बिलासपुर फिरोजपुर अंत्योदय एक्सप्रेस अब दुर्ग से फिरोजपुर के मध्य चलेगी। ट्रेन नंबर 22895, 22896 प्रत्येक रविवार को सुबह 7 बजकर 10 मिनट में दुर्ग से रवाना होगी। और बिलासपुर ? पेन्ड्रा अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मुरवारा, दमोह, सागर, झांसी, दिल्ली, सपुरदगंज, रोहतक, जिंद, जकाल, मंशा, भटीडा होते हुए सोमवार की दोपहर 1 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी। रात 12:20 बजे मंगलवार को वहां से रवाना होकर बुधवार की प्रात: 6:3० को दुर्ग पहुंचेगी। वहीं दूसरी तरफ रायपुर से प्रारंभ होने वाली दुर्ग फिरोजपुर अंत्योदय एक्सप्रेस का भाटापारा में स्टापेज नहीं दिए जाने से अंचल के नागरिकों में नाराजगी है।

भाटापारा में स्टॉपेज नहीं, लोगो में नाराज़गी

नगर के एक शिष्ट मंडल ने की शिकायत पर विधायक शर्मा ने जनभावना की मांग सें रेलवे महाप्रबंधक सहित सीआरबी को अवगत कराते हुए ट्रेन को प्रारंभिक दिवस से ही स्टापेज देने की मांग की है। ट्रेन का भाटापारा ठहराव नहीं दिए जाने से सिक्ख समाज के लोगों सहित अंचल के लोगों में काफी नाराजगी है। क्षेत्र की जनता ने अपनी भावना से विधायक शिवरतन शर्मा को अवगत कराया है। विधायक ने सीआरबी और जीएम को भी तुरंत पत्र प्रेषित करते हुए स्टॉपेज की मांग रखी है। विदित हो की रेलवे की जीएम के वार्षिक निरीक्षण के दौरान उक्त ट्रेन को दुर्ग तक बढ़ाने की मांग सिक्ख समाज व नगरवासियों से की थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री के आग्रह पर उक्त ट्रेन को दुर्ग तक तो बढ़ा दिया गया है, लेकिन भाटापारा जैसे बड़े स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं दिया गया है। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश बैस को उक्त ट्रेन के भाटापारा मे स्टॉपेज नहीं देने की बात से अवगत कराया है। जिस पर सांसद रमेश बैस ने कहा कि वे इस संबंध मे प्रयास करेंगे। भाटापारा इस ट्रेन का स्टॉपेज हो। बैस ने ट्रेन के संबंध मे पूरी जानकारी ली है।

इस रूट से होकर गुजरेगी अत्योदय एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 22895, 22896 प्रत्येक रविवार को सुबह 7 बजकर 10 मिनट में दुर्ग से रवाना होगी। और बिलासपुर पेन्ड्रा अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मुरवारा, दमोह, सागर, झांसी, दिल्ली, सपुरदगंज, रोहतक, जिंद, जकाल, मंशा, भटीडा होते हुए सोमवार की दोपहर 1 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी। रात 12:20 बजे मंगलवार को वहां से रवाना होकर बुधवार की प्रात: 6:3० को दुर्ग पहुंचेगी।