
MP temperature and train status update in hindi
जबलपुर। जैसे जैसे ठंड जोर पकड़ रही है, वैसे ही रेलवे की टाइमिंग बिगड़ती जा रही है। कोहरे के कारण 15-15घंटे तक लेट हो रही हैं। कई ट्रेनें तो री-शेड्यूल तक हो रही हैं। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर उन यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी आ रही है जो डेली अपडाउन करते हैं या फिर किसी जरूरी काम से उन्हें जाना होता है। ऐसे में मौसम की मार का असर सीधे तौर पर यात्रियों पर ही पड़ रहा है।
उत्तर भारत में पड़ रहे घने कोहरे ने ट्रेनों की चाल बिगाड़ दी है। दिल्ली से जबलपुर आने वाली चारों ट्रेनें मंगलवार को ७ से १५ घंटे की देरी से आईं। जबकि श्रीधाम को १० घंटे री-शेड्यूल कर रवाना किया गया। अन्य रूट की ट्रेनों के भी विलम्ब से चलने के कारण स्टेशन पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
ये ट्रेनें हुईं लेट-
निजामुद्दीन से जबलपुर आने वाली 12122 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 15 घंटे, 12191 नई दिल्ली-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 15 घंटे, 12190 अप निजामुद्दीन-जबलपुर महाकोशल एक्सप्रेस 13 घंटे तथा 22182 अप निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस 7 घंटे देरी से जबलपुर पहुंची। 15 घंटे देरी से आने के कारण शाम 5.30 बजे जबलपुर से नई दिल्ली जाने वाली 12192 अप श्रीधाम एक्सप्रेस को 10 घंटे री-शेड्यूल कर बुधवार सुबह 3.30बजे रवाना किया गया।
यूपी-बिहार से आकर मुंबई, दक्षिण भारत की ओर जाने वाली 15547 अप जयनगर-एलटीटी जनसाधारण एक्सप्रेस 4.40 घंटे, 12296 दानापुर-बेगलुरू संघमित्रा एक्सप्रेस 3.45 घंटे, 19042 मुजफ्फरपुर-बलसाड़ श्रमिक एक्सप्रेस 6.35 घंटे, 12168अप वाराणसी-दादर सुपरफास्ट 3 घंटे, 11062 अप दरभंगा-एलटीटी पवन एक्सप्रेस 2.40 घंटे, 13201 अप राजेन्द्रनगर-एलटीटी जनता एक्सप्रेस 2घंटे, 12150 अप दानापुर-पुणे सुपरफास्ट 1.35 और 15205 अप चित्रकूट एक्सप्रेस 7.45 घंटे देर से आई।
Published on:
03 Jan 2018 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
