
उज्ज्वला योजना: गैस सिलेंडर वितरण में फर्जीवाड़ा, तीन आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद. उज्ज्वला योजना का लाभ दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। पुलिस ने २२५५ उज्ज्वला गैस कनेक्शन के कार्ड के साथ तीन लोगों को पकड़ा है। १५३४ नग सिलेंडर, दो रिफिलिंग मशीन व छोटा हाथी वाहन जुमला ६३ लाख बरामद किए गए। पुलिस ने इस मामले में योगेश पटेल पिता तिरथ पटेल (३०) निवासी ग्राम बंसुलीडीह, सरायपाली, प्रकाश चंद्र पटेल पिता तिरथ पटेल, ज्ञान दास पटेल पिता कन्हैयालाल पटेल (४२) ग्राम पिरदा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने पुलिस कंट्रोल रूम में हुई प्रेसवार्ता में बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग महिला व कमजोर वर्ग के लोगों के मदद के लिए चलाई जा रही उज्ज्वला गैस योजना मेें फर्जीवाड़ा कर रहे हैं और खुद ही योजना का लाभ उठा रहे हैं। इसके लिए टीम का गठन किया गया था। साइबर सेल और थाना सरायपाली के साथ मिलकर जानकारी एकत्र करना शुरू किया। पहली टीम का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर कर रही थी।
जिनकी सूचना पर 5 जून को ग्राम बंसुलीडीह में योगेश पटेल पिता तीरथ पटेल (३०) निवासी बंसुलाडीह जिनके पास कंपनी की डीलरशिप है, यहां दबिश देकर कार्रवाई शुरू की गई। दूसरी टीम ने घर में भी छापा मारा। तीसरी टीम में ब्यारा में छापामारा।
चौथी टीम ने ग्राम पिरदा में कार्रवाई की। योगेश पटेल से गैस एजेंसी के डीलरशिप के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। इसके अलावा टीम ने संचालक योगेश पटेल से पूछताछ प्रारंभ की। योगेश लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा। टीम ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया। संचालक द्वारा हितग्राहियों को लाभ न पहुंचाकर स्वयं लाभ अर्जित किया जा रहा था। उज्ज्वला योजना के तहत प्राप्त कार्ड और गैस सिलेंडर को स्वयं रखकर उन्हें ब्लैक मार्केट में लोगों को बेच रहा था। इस प्रकार ज्ञानदास पटेल भी अवैध रूप से गैस सिलेंडर रख कर ग्राम पिरदा के लोगों के जीवन को संकट में डाल रहा था।
२०० गांव के हितग्राहियों के गैस कार्ड अपने पास रखा था
पुलिस ने बताया कि इस प्रकार 200 गांव के लगभग 2255 हितग्राहियों के गैस कनेक्शन कार्ड स्वयं रखकर लाभ अर्जित कर रहा था। आरोपियों के खिलाफ थाना सरायपाली में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
एसपी ने बताया कि योगेश पटेल ने अवैध रूप से गैस की रिफलिंग भी करता था। दो मशीनें भी मिली है। उन्होंने बताया कि इस मामले के बारे में कलेक्टर से भी चर्चा की गई है। इसके अलावा खाद्य विभाग को भी मामले की सूचना दे दी गई है।
जांच प्रतिवेदन बनाकर सौंपा जाएगा। पुलिस की कार्रवाई में बंसुलीडीह मेें 658 खाली गैस सिलेंडर, 3 छोटा हाथी वाहन में खाली 100 सिलेंडर, एक पिकअप वाहन में 50 भरा गैस सिलेंडर व 2 खाली गैस सिलेंडर कुल 810 गैस सिलेंडर मिले। एसपी ने बताया कि विभिन्न कंपनियों के सिलेंडर मिलने से मामला बड़े फर्जीवाड़ा का लग रहा था। इस वजह से खाद्य विभाग को भी सूचना दी गई।
Published on:
07 Jun 2020 01:45 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
