
रायपुर। यूनीफाइड मोबाइल एप्लिकेशन (Umang) देश की सरकार द्वारा देश में डिजिटल पेमेंट ट्रांजेक्शन को अपनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए लॉन्च की गई एक ऑल-इन-वन ऐप है। उमंग ऐप एक इंटीग्रेटेड ऐप है जिसका उपयोग कई भारतीय ई-सरकारी सर्विस का लाभ उठाने के लिए किया जा सकता है जैसे कि इनकम टैक्स दाखिल करना, आधार और प्रोविडेंट फंड इंक्वारी, गैस सिलेंडर की बुकिंग, पासपोर्ट सर्विस और अन्य शामिल हैं। इस ऐप को नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने बनाया है. उमंग ऐप पर आप कुल 127 विभागों और सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
उमंग एप पर रजिस्टर करने की प्रक्रिया
सबसे पहले उमंग ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.
इसके बाद आप ऐप में लॉगिन करें और New User पर क्लिक करें.
Registration ऑप्शन पर जाकर वहां Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें.
यह आपके मोबाइल नंबर दर्ज करने के कहा जाएगा. इसे दर्ज करें.
इसके बाद आगे आपको MPIN सेट करना होगा.यहां MPIN डालकर उसे Confirm करें.
Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब Profile Information Screen पर क्लिक करें.
अपने सभी डिटेल्स फिल करें.
Save and Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
आगे आप इस ऐप में ई-केवाईसी की प्रक्रिया भी पूरी कर सकते हैं.
उमंग एप द्वारा मिलने वाली सुविधाएं
आप उमंग ऐप से आधार की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं. इस पर डिजिटल हस्ताक्षर होते हैं और यह पासवर्ड प्रोटेक्टेड रहती है. अगर आप किसी को अपना आधार नंबर नहीं देना चाहते तो अपनी वर्चुअल आईडी दे सकते हैं. उमंग ऐप के जरिए आप 16 अंकों की यह वर्चुअल आईटी भी जेनरेट कर सकते हैं. साथ ही ऐप पर आप ईकेवाईसी डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते हैं जिसका इस्तेमाल ऑफलाइन तरीके से अपनी पहचान प्रमाणित करने में किया जा सकता है. उमंग ऐप पर ही आप अपने आधार नंबर का इस्तेमाल कर यह पता लगा सकते हैं इसे कहां-कहां वैरिफिकेशन के लिए यूज किया गया है. आप उमंग ऐप ही बायोमीट्रिक्स को लॉक व अनलॉक भी कर सकते हैं
कैसे करें आधार से सम्बंधित सेवाओं का इस्तेमाल
इसके लिए आपको सबसे पहले उमंग ऐप फोन में डाउनलोड करनी होगी. इसके आप आप ऐप में लॉग-इन कर ‘मेरा आधार’ विकल्प को चुनें और अपना आधार लिंक करें. आधार लिंक करने के लिए आपको आधार नंहर, कैप्चा कोड और सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा. इसे दर्ज करें और सेव पर क्लिक कर दें. एक बार आधार लिंक हो जाने के बाद आप उमंग ऐप पर मौजूद इससे जुड़ी सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
Published on:
01 Sept 2022 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
