29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिशन 2024: छत्तीसगढ़ के कोरबा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला

11 राज्यों का दौरा कर भापेंगे मिजाज

less than 1 minute read
Google source verification
मिशन 2024: छत्तीसगढ़ के कोरबा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला

मिशन 2024: छत्तीसगढ़ के कोरबा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला

रायपुर. छत्तीसगढ़ के कोरबा में शनिवार को आयोजित भारतीय जनता पार्टी की जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। कोरबा के ट्रांसपोर्टनगर इंदिरा स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जनता को लूट रही है। उन्होंने कहा आजादी से लेकर छत्तीसगढ़ की रचना तक कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को गरीबी, भुखमरी, खस्ताहाल सड़कें, अंधेरा और बेरोजगारी और नक्सलवाद देने का काम किया है। लेकिन भाजपा सरकार ने 15 साल के शासनकाल में छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य से विकसित करने का कार्य किया है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में अभी करीब डेढ़ साल का वक्त बचा है, लेकिन भाजपा ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसकी कमान संभाली है केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने। जानकारी के मुताबिक अमित शाह अकेले जनवरी महीने में ही 11 राज्यों का दौरा करने वाले हैं। इसे लोकसभा प्रवास का नाम दिया गया है। इस कार्यक्रम के तहत शाह पूर्वोत्तर से लेकर दक्षिण तक भाजपा संगठन के साथ चुनावी तैयारियों पर मंथन करेंगे। शाह का यह अभियान साल 2024 के लिए भाजपा के मिशन 350 का हिस्सा है। 8 जनवरी को अमित शाह आंध्रप्रदेश पहुंचेंगे। इसके बाद शाह उत्तरप्रदेश भी जाने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री 17 जनवरी को कोलकाता में दो रैलियों में भाग लेंगे। वहीं 28 जनवरी को उत्तर कर्नाटक के हुबली जाने की संभावना है। कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। महीने के आखिर में 29 तारीख को अमित शाह का पंजाब और हरियाणा का दौरा भी प्रस्तावित है।

Story Loader