
US Ambassador to India Kenneth I Juster reach Raipur for meet children
रायपुर.us ambassador to India Kenneth I Juster: भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ आई जस्टर (Kenneth I Juster) बुधवार को छत्तीसगढ़ प्रवास के तहत रायपुर पहुंचे। अमेरिकी राजदूत ने यहां नक्सल प्रभावित बच्चों के प्रयास स्कूल का दौरा किया।
उन्होंने बच्चों के साथ चर्चा की और कई मुद्दों पर उनसे बातचीत की। इस दौरान बच्चों ने भी केनेथ से कई सवाल पूछे। उन्होंने भारत और अमेरिका के संबंधों को लेकर भी चर्चा की। हालांकि केनेथ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के कश्मीर को लेकर दिए बयान पर सवाल पूछे जाने पर कोई जवाब नहीं दिया। अमेरिकी राजदूत इस स्कूल के छात्रों के बेहतर परिणामों से काफी प्रभावित हैं।
जानिए केनेथ आई जस्टर के बारे में
भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर (Kenneth I Juster) न्यूयार्क के रहने वाले हैं। केनेथ जनवरी, 2017 से जून, 2017 तक अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मामलों में अमेरिकी राष्ट्रपति के उप सहायक और नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल के डिप्टी डायरेक्टर रह चुके हैं। केनेथ साल 2001-2005 तक यूएस डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स के अंडर सेक्रेटरी रहे हैं। इस दौरान केनेथ ने भारत-अमेरिका के बीच ऐतिहासिक परमाणु समझौते के विकास में अहम भूमिका अदा की थी।
Updated on:
24 Jul 2019 02:03 pm
Published on:
24 Jul 2019 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
