20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर के किस कोने में रखे है वाशिंग मशीन, अगर गलती हुई तो पूरे परिवार को भुगतना होगा ये परेशानी

Vaastu Shaastra: आपको ये जानना बेहद जरूरी है कि वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra tips) के अनुसार वाशिंग मशीन (Washing Machine) घर के किस कोने में होना चाहिए।

2 min read
Google source verification

रायपुर. वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) के अनुसार किसी भी चीज को उसके स्थान पर रखने का विशेष महत्व रहता है। उसके सही जगह रहने से (Vaastu Shaastra Tips) घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। कभी भी दुख तकलीफ आने की संभावना (Vaastu in home) कम हो जाती है। लेकिन अगर गलती से भी गलत जगह रखने पर पूरे परिवार के ऊपर विपत्ती आना संभव है। इससे घर में तरह-तरह की परेशानी शुरू हो जाती है। आपको ये जानना बेहद जरूरी है कि वास्तु शास्त्र के अनुसार वाशिंग मशीन (Washing Machine) घर के किस कोने में होना चाहिए।

रायपुर के वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ पं. देवनारायण शास्त्री ने वाशिंग मशीन को सही जगह रखने पर उसके अच्छे परिणामों को बताया है। शास्त्री के अनुसार इसके विपरीत परिस्थिती में अगर वाशिंग मशीन गलत जगह रखने पर परिवार के ऊपर विभिन्न प्रकार की दिक्कतें शुरू हो जाती है। इन हालातों से बचने के लिए हमेशा वास्तु के अनुसार चीजों को उनके तत्वों के अनुसार ही उनके सही स्थान में रखना चाहिए।

वाशिंग मशीन को रखने का ये है सही कोना
- वाशिंग मशीन को घर के नैरित्य कोण ,पश्चिम या वायव्य में रखना उपयुक्त होगा।
- वाशिंग मशीन को एक मशीन के तौर पर देखना चाहिए जिसमें पानी भी भरा जाता है।
- वास्तु शास्त्र में जब भी हम किसी वस्तु को रखते हैं तो निम्न बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

- यदि घर में उत्तर की ओर प्रवेश है तो वाशिंग मशीन रखना था?
- वह किस तत्व से सम्बन्धित है - वास्तु शास्त्र के अनुसार हर कोने का कोई न कोई तत्व होता है और हर रखे जनि वाली वास्तु किसी ना किसी तत्व को रिप्रेसेंट करती है।
- रखी जानी वाली वस्तु हल्की है या भारी है क्योंकि किसी कोने को हल्के रखने का विधान है और कोई कोना भारी रखना होता है।
- उस वस्तु की शुद्धता और अशुद्धता का ध्यान विशेष तौर पर देखना चाहिए।