24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में कब्जा हटाने पहुंचे वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने किया हमला, डिप्टी रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड घायल

गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड अंतर्गत उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के ग्राम ईचरादी में शुक्रवार सुबह बेदखली की कार्रवाई करने गए वन विभाग के अमला पर अतिक्रमणकारियों के डंडा व गुलेल से हमला कर दिया. जिसमें डिप्टी रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में कब्जा हटाने पहुंचे वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने किया हमला, डिप्टी रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड घायल

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में कब्जा हटाने पहुंचे वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने किया हमला, डिप्टी रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड घायल

मैनपुर। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड अंतर्गत उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के ग्राम ईचरादी में शुक्रवार सुबह बेदखली की कार्रवाई करने गए वन विभाग के अमला पर अतिक्रमणकारियों के डंडा व गुलेल से हमला कर दिया. जिसमें डिप्टी रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड घायल हो गए।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उदंती सीतानदी अभयारण्य क्षेत्र में अतिक्रमण कर बसे लोगों के खिलाफ प्रशासन अभियान चला कर बेदखली की कार्रवाई लगातार की रही है. शुक्रवार को सुबह उदंती सीतानादी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन के नेतृत्व में विभाग 3 जेसीबी मशीन लेकर कार्रवाई करने इचरादी पहुंची थे। इस दरम्यान ग्रामीणों ने डंडे व गुलेल से वन अमला पर हमला बोल दिया. इस हमले में डिप्टी रेंजर के पैर व फॉरेस्ट गार्ड के सिर पर गंभीर चोट आई है. घायलों को उपचार कराने भेजा दिया गया। कार्रवाई में वन विभाग के लगभग 300 अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे। अंतत: वन विभाग ने 65 घरों को जेसीबी से तोड़ दिया। वनों को अतिक्रमण करने वालों की यही सजा होगी ऐसी समझाइश दी गई। छह लोगों को वन विभाग पकडक़र अपने कब्जे में लिया है।
ग्राम इचरादी के 65 व्यक्तियों के द्वारा विगत वर्षों से टाइगर रिजर्व के आरक्षित वन कक्ष क्रमांक 1201 व 1202 में अतिक्रमण कर मकान, बाड़ी व खेती कर अवैध कब्जा किया गया था। जिसमे कुल अतिक्रमण रकबा 158.724 हेक्टेयर में वनोपज, अवैध कटाई 2020 नग ठूंठ व 499 नग खड़े वृक्षों का गाडर्लिंग पाया गया। जिसके विरुद्ध वन विभाग द्वारा विधिवत कार्रवाई करते हुए वनभूमि से अतिक्रमणकारियों को बेदखली करने के लिए अधिनियम की धारा 34 (क) व80 (क) के तहत 19 अप्रैल व द्वितीय स्मरण पत्र दो मई को अतिक्रमणकारियों को कारण बताओ नोटिस तामिल कराया गय।
वन विभाग द्वारा 16 मई अतिक्रमणकारियों को 10 दिवस के भीतर अतिक्रमण क्षेत्र को मुक्त करने के लिए बेदखली आदेश जारी पत्र तामिल कराया गया। 10 दिवस के बाद शुक्रवार 26 मई को अतिक्रमणकारियों को वनक्षेत्र से बेदखल करने के लिए दंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद समस्त वन अमला वं धमतरी वनमंडल गरियाबंद वनमंडल के महिला स्टॉफ मौका स्थल पहुंचे।

----
शुक्रवार को ग्राम ईचरादी में अतिक्रमणकारियों को हटाने वन अमला दल बल के साथ मौके पर पहुंच पूर्व में दिए नोटिस के अनुसार बेदखली की कार्रवाई की गई। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों से पहले वन क्षेत्र खाली करने अपील की गई थी। इस बीच कुछ ग्रामीणों व वन अमला के बीच झुमाझपटी हुई है, जिसमें कुछ जवान घायल हो गए हैं। वन विभाग द्वारा देर शाम तक बेदखली की कार्रवाई की गई है।
- वरुण जैन, उपनिदेशक