18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर, दुकान में लगाए है कैक्टस का पेड़ तो कभी खुश नहीं रहेंगे आप, जानिए ये बड़ी वजह

Vastu Tips: आपको ये जानकार हैरानी होगी कि कैक्टस (Cactus Plants) का पेड़ वास्तु (Vastu Shaastra) के अनुसार अशुभ माना जाता है

2 min read
Google source verification
घर, दुकान में लगाए है कैक्टस का पेड़ तो कभी खुश नहीं रहेंगे आप, जानिए ये बड़ी वजह

घर, दुकान में लगाए है कैक्टस का पेड़ तो कभी खुश नहीं रहेंगे आप, जानिए ये बड़ी वजह

रायपुर. हर शख्स की ये चाहत होती है कि वे अपने आसपास के क्षेत्र को हरा-भरा बनाए रखे। इसके लिए कई लोग घर, दुकान और अपने फैक्ट्री (Vastu tips for home) में चुनिंदा पेड़ लगाकर उसकी देखरेख (Vastu Tips) करते हैं। ऐसा करना बेहद ही अच्छा है। इससे महेशा उस जगह में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि कैक्टस (Cactus tree) का पेड़ वास्तु (Vastu Shaastra) के अनुसार अशुभ माना जाता है। इसलिए अगर आप अपने घर, दुकान या फिर फैक्ट्री में कैक्टस (Cactus Plants) का पेड़ लगाए है तो ये खबर जरूर पढ़ें...

जानिए ये बड़ी वजह

रायपुर के वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ पंडि़त देवनारायण शास्त्री ने बताया कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर, दुकान या फिर फैक्ट्री कैक्टस का पेड़ नहीं लगाना चाहिए। कैक्टस का पेड़ भले ही घर की शोभा बढ़ाता हो लेकिन ये घर में दुखों का बड़ा कारण होता है। बहुत से ऐसे पेड़-पौधे है जिनका हमें उनके वास्तु के अनुसार ही घर, दुकान या फिर फैक्ट्री में उपयोग कर सकते हैं। वहीं, जिस पेड़ के लगाए जाने से नाकारात्म ऊर्जा का संचार होता है। ऐसे पेड़ों से बचना चाहिए।

वास्तु के अनुसार आप समझिए ये बातें

* वास्तु शास्त्र के अनुसार घर ,दुकान ,फेक्टरी या व्यवसायिक परिसरों में कैक्टस का पेड़ लगाने से मना किया जाता है।

* कैक्टस में कांटे होते हैं और कांटे वाले कोई भी पौधे घर के आसपास में नहीं होना चाहिए।

* जिस घर में कांटे होंगे वहां पर रहने वाले लोग एक दूसरे को चुभने वाली बात कहते रहेंगे।

* कैक्टस मूलत: रेगिस्थान में होता है इसका अर्थ है केक्टस ऐसे स्थान पर होता है जहां पर कुछ भी नहीं होता।

* इसलिए कैक्टस के पौधे को घर में लगाने से घर उजाड़ हो जायेगा, घर को रेगिस्तान में बदलते देर नही लगेगी।

* कैक्टस के पौधे से दूध जैसा सफेद द्रव्य निकलता है और वास्तु शास्त्र में दूध वाले पौधे को लगाने से दोष होता है।

* शायद इसी वजह से कैक्टस को घर में लगाने से मना किया जाता है।