
मेडिकल स्टोर्स, किराना दुकान सहित सब्जी बाजार भी रहेंगे बंद
रायपुर. कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर राजधानी में धारा-144 का असर यह रहा कि जनता कफ्र्यू के एक दिन पहले ही आपातकाल जैसा नजारा रहा। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी अन्य दुकानों में तालाबंदी रही। जिला, पुलिस व निगम प्रशासन की टीम ने शहरभर में गश्त कर सुबह खुलने वाले दुकानों को बंद कराया। राजधानी मेे ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा गया, जब सैकड़ों की भीड़ में गुलजार रहने वाले बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, एमजी रोड, श्री बंजारी रोड बााजार से लेकर शॉपिंग मॉल के दुकानों में ताले लटके मिले। श्रीबंजारी रोड बाजार जहां आम दिनों में निकलना मुश्किल होता था, वहां भी दुकानें बंद और सड़क सूनसान नजर आया। जनता कफ्र्यू के एक दिन पहले ऐसे नजारे के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि 22 मार्च को इसका बड़ा असर होगा।
25 तक रजिस्ट्री नहीं
प्रदेश के रजिस्ट्री कार्यालय 23 से 25 मार्च तक बंद रहेंगे। इससे जमीन की कलेक्टर गाइड लाइन दर अप्रैल में लागू होने की संभावना कम है। पंजीयक कार्यालय बंद करने के निर्देश आई ऑफ स्टांप धर्मेश साहू ने जारी किया है। इतना ही नहीं 31 अप्रैल से लागू होने वाली नई गाइडलाइन भी आगे बढ़ सकती है।
Published on:
22 Mar 2020 12:27 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
