22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Today Vegetable Price : आसमान छू रहे सब्जियों के दाम आई गिरावट, पर एक सप्ताह बाद आ सकता है बड़ा बदलाव !

Today Tomato Price : टमाटर समेत अन्य सब्जियों की कीमतों में मामूली गिरावट आई है । इससे आम आदमी थोड़ी राहत महसूस कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Today Vegetable Price : आसमान छू रहे सब्जियों के दाम आई गिरावट, पर एक सप्ताह बाद आ सकता है बड़ा बदलाव !

Today Vegetable Price : आसमान छू रहे सब्जियों के दाम आई गिरावट, पर एक सप्ताह बाद आ सकता है बड़ा बदलाव !

रायपुर. टमाटर समेत अन्य सब्जियों की कीमतों में मामूली गिरावट आई है । इससे आम आदमी थोड़ी राहत महसूस कर रहा है। एक महीना सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर रहने के बाद, पिछले एक सप्ताह से सब्जियों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। कीमतों में भारी बढ़ोतरी से माध्यम वर्ग परेशान हो गया था।

इससे घर का बजट भी बिगड़ गया था। पेट्रोल की तुलना में टमाटर के दाम काफी बढ़ गए थे । हालांकि, अभी भी टमाटर महंगा बिक रहा है। बाजार में टमाटर की कीमत 80 रूपए किलो है। पर पहले की तुलना में दाम गिरे हैं। सब्जी कारोबारियों का कहना है कि अगस्त से आवक सुधरने पर टमाटर की कीमतों में और गिरावट आएगी।


इन सब्जियों के दाम घटे

आज जारी हुई कीमतों के अनुसार जो गोभी 80 रूपए बिक रही थी, अब वह 60 रूपए किलो बिक रही है। 60 रूपए किलो बिकने वाली भिंडी की कीमत 20 रूपए घट कर 40 रूपए किलो हो गई है । इसी प्रकार 150 रुपये किलो वाली धनिया की कीमत घट कर 60 रूपए किलो पहुंच गई है। इन सब्जियों के थोक की कीमतों में भी गिरावट आई है।