रायपुर। 28 मई रविवार को रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर गाड़ी जोधपुर-पुरी एक्स्प्रेस ट्रेन में स्टाल नंबर सी 7 के वेंडिंग करने वाले वेंडर के द्वारा खुलेआम बिना किसी भय के रेल नीर पानी बोतल 20 रुपए में बेचा जा रहा था। जबकि रेलवे ने पानी के एक लीटर वाले बोतल की कीमत 15 रुपए तय कर रखा है। इससे ज्यादा कीमत पर बेचने की मनाही है। इसे रेलवे के कुछ कैटरिंग ठेकेदार नहीं मानते हैं। अधिक दर नीर पानी बेचने वाले वेंडरों के खिलाफ जुर्माना वसूलने का प्रावधान है।