केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज रायपुर में है। वे यहां राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार वितरण समारोह में हिस्सा लेने पहुंची हैं। कार्यक्रम में 14 राज्यों के 35 शिल्पकारों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसी धरा पर आना सौभाग्य की बात है। देश के विभिन्न संस्कृतियों की झलक और कला का प्रदर्शन देखने को मिला। इस कार्यक्रम के माध्यम से कच्छ से लेकर कन्याकुमारी तक की संस्कृतियों को समझने का अवसर मिला। ईरानी ने कहा कि कई कलाकारों ने अपनी कला के लिए अपना जीवन आहूत कर दिया है।