जगदलपुर। नवरात्र के आखिरी दिन रामनवमी पर शहर में जबरदस्त माहौल रहा। सिरहासार चौक पर सुबह से ही विभिन्न संघ संगठन के लोग केसरिया व पीले रंग के परिधानों में सजकर यहां एकत्र हुए। इसके बाद जय श्रीराम के जयघोष व भजन गाते हुए रैली निकली गई। रैली के आगे-आगे अघोरी रूप धरे नर्तक चल रहे थे जो लोगों के लिए कौतूहल का माध्यम बने थे। रैली शहर के प्रमुख चौराहों से होते हुए वापस सिरहासार चौक पहुंची।