9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vijay Hazare Trophy: छत्तीसगढ़ की शर्मनाक बल्लेबाजी, विदर्भ 8 विकेट से जीता

Vijay Hazare Trophy: तीसरे मुकाबले में छत्तीसगढ़ को अपने बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन की बदौलत विदर्भ के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा..

less than 1 minute read
Google source verification
Vijay Hazare Trophy

Vijay Hazare Trophy: बीसीसीआई विजय हजारे वनडे क्रिकेट ट्रॉफी में खेले गए तीसरे मुकाबले में छत्तीसगढ़ को अपने बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन की बदौलत विदर्भ के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर विदर्भ की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 18 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली।

Vijay Hazare Trophy: छत्तीसगढ़ की टीम ने की पहली बल्लेबाजी

विजयनगरम में खेले गए इस मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन विदर्भ की कसी गेंदबाजी के सामने उसके बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सके और पूरी टीम 30.3 ओवर में 80 रन पर ही सिमट गई। छत्तीसगढ़ की ओर से संजीत देसाई सर्वाधिक 15 रन की पारी खेल सके। विदर्भ के वाय आर ठाकुर ने 4 और हर्र्ष दुबे ने 3 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy: छत्तीसगढ़ की टीम घोषित, अमनदीप को होंगे कप्तान

18 ओवर में ही जीती विदर्भ

81 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भ ने मात्र 18 ओवर में 2 विकेट खोकर 83 रन बना लिए और 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। विदर्भ की ओर से करुण नायर ने नाबाद 44 रन की पारी खेली। छत्तीसगढ़ के गेंदबाज रवि किरण और आशीष चौहान ने एक-एक विकेट लिए।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग