19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News : ठंड बढ़ते ही मिलने लगे वायरल के मरीज, अस्पतालों में बढ़ी भीड़

- बीते कुछ दिनों से लगातार मौसम में दिख रहे बदलाव से स्वास्थ्य पर विपरीत असर.

2 min read
Google source verification
cold.jpg

रायपुर . राजधानी सहित आसपास के क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से अचानक आए मौसम में बदलाव से ठंड बढ़ गई है। राजधानी में बीते तीन दिनों से मौसम शुष्क हो गया है। शुक्रवार को शहर का तापमान अधिकतम 26.4 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री रहा। अचानक बढ़े ठंड ने लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव डाला है। इससे सबसे ज्यादा बच्चे व वृद्ध प्रभावित हुए हैं। यही कारण है कि अस्पतालों में सर्दी, खांसी, बुखार, गला बैठने, सिर दर्द, उल्टी, डायरिया, स्किन रोग जैसी बीमारियों की समस्या लेकर मरीज पहुंच रहे हैं।

एम्स, आंबेडकर अस्पताल, जिला अस्पताल पंडरी व कालीबाड़ी, आयुर्वेदिक कॉलेज सहित अन्य अस्पतालों में मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है। विशेषज्ञों का कहना है, मौसम बदलने से लोग वायरल से पीड़ित हो रहे हैं। यह एक व्यक्ति से दूसरे में बहुत जल्दी फैलता है। इसके कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। तीन से चार दिनों तक सर्दी, खांसी, बुखार होने पर खुद से दवा लेने के बजाय डॉक्टरों को जरूर दिखाएं।

अधिकतम पांच दिन में हो रहे ठीक
आंबेडकर अस्पताल के मेडिसीन विभाग के डॉ. आरएल खरे ने बताया कि सर्दी, खांसी, बुखार, उल्टी-दस्त के मरीज बढ़े हैं। शुरुआत में किसी-किसी मरीज को तेज बुखार आ रहा है। ऐसे मरीजों को ठीक होने में अधिकतम पांच दिन लग रहा है। किसी मरीजों को ठीक होने में समय लग रहा है। ऐसे लोगों को कोरोना जांच की सलाह भी दी जा रही है।

बच्चों के लंग्स में मिल रहे इंफेक्शन
जिला अस्पताल पंडरी के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. निलय मोझरकर ने बताया कि सर्दी, खांसी और इंफेक्शन वाले बच्चे बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिन्हें पहले से निमोनिया है, उन्हें फिर से इसका अटैक हो रहा है। लंग में इंफेक्शन वाले बच्चे भी सामने आ रहे हैं। ऐसे बच्चों के सीने में तकलीफ की शिकायत मिल रही है। इन बच्चों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

ठंड में बीमारियों से बचने करें ये उपाय
- पानी को उबालकर पीना चाहिए।
- खाने में ठंडे के बजाय गर्म चीजों को शामिल करना चाहिए। ज्यादा मसालेदार खाना से बचें।
- हल्दी, सौंठ, अदरक, लौंग, अजवाइन, हींग, गुड़ जैसी गर्म चीजों को खाने में मिलाकर बनाना चाहिए।
- डाइट में हरी सब्जियों को ज्यादा मात्रा में शामिल करें।
- सर्दी से संबंधित कोई प्रभाव शरीर पर दिखाई दे तो डॉक्टरों से मिलें।
- बच्चों, वद्धों और गर्भवती महिलाओं का ध्यान रखें और उन्हें अकेला ना छोड़ें।
- स्वास्थ्य संबंधी परामर्श के लिए टोल फ्री नंबर 104 पर डायल कर जानकारी व सुझाव लिए जा सकते हैं।