
दीपोत्सव के दूसरे दिन नहीं हुई वार्डों की सफाई और न ही लगे झाड़ू, कॉलोनियों में भी पानी के लिए लोग हुए परेशान...
रायपुर। CG News: दिवाली त्योहार की खुमारी से शहर में सफाई और पानी दोनों सेवाएं प्रभावित हुई हैं। वाल्व में खराबी की वजह से एक दिन पहले डंगनिया क्षेत्र के लोग परेशान हुए तो दूसरे दिन सोमवार को शैलेंद्र नगर के लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ा। क्योंकि इस क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति वाल्व में खराबी की वजह से सुबह नलों में पानी नहीं आया। हालांकि निगम का अमला सुधारने में जुट गया था।
दीपोत्सव पर पूरा शहर जहां रोशन हुआ और घर द्वार आम की पत्तियों के तोरण और दरबाजे-दरबाजे पर केला पेड़ का अभिनंदन द्वार बनाया गया। लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े, लेकिन दिवाली के दूसरे दिन न तो वार्डो में कचरा लेने गाडिय़ां आई न ही झाडू लगे। कचरा और गंदगी से नालियां भर गईं। कॉलोनियों और मुक्कड़ों में कचरे का ढेर लग गया, जिसका उठाव नहीं होने से मवेशियों का जमघट ऐसी जगहों पर लगा रहा। टिकरापारा के आरडीए कॉलोनी की बाउंड्री की ऊंचाई तक ढेर लग गया। डोर टू डोर कचरा गाड़ी भी त्योहार के समय धोखा दे गई। सुबह 10 बजे तक लोग इंतजार ही करते रह गए।
सफाई अमले के जुटा रहने का भी दावा
निगम और स्मार्ट सिटी के अफसरों के मुताबिक त्योहार के दूसरे दिन कई जगह अमला सफाई में जुटा रहा। सफ़ाई मित्र बाजारों, दुकानों के सामने के अलावा सडक़ों की सफाई में पीछे नहीं रहे। दिवाली के दूसरे दिन अमला सूर्योदय के पहले कई क्षेत्रों में आमद देने पहुंच गए थे।
Published on:
15 Nov 2023 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
