6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Watch video : आधी रात को कारागार में गूंजा ‘नंद के घर आनंद भयो’ श्रीकृष्ण जन्म पर झूमे भक्त

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सिटी कोतवाली थाना के कारागार में 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई, जिसमें वासुदेव और देवकी की भूमिका के साथ भक्तों ने उत्साहपूर्वक भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव मनाया।

less than 1 minute read
Google source verification
Shri Krishna Janmashtami : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 26 अगस्त को सिटी कोतवाली थाना के कारागार में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म मनाया गया, जिसमें युवाओं ने विशेष उत्साह से भाग लिया। रात्रि 12 बजे, जब पहरेदार सो रहे थे, वासुदेव ने श्रीकृष्ण को टोकरी में रखकर सदर बाजार के गोपाल मंदिर में भक्तों को दर्शन देने के लिए यात्रा की।

Shri Krishna Janmashtami : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 26 अगस्त को सिटी कोतवाली थाना के कारागार में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म मनाया गया, जिसमें युवाओं ने विशेष उत्साह से भाग लिया। रात्रि 12 बजे, जब पहरेदार सो रहे थे, वासुदेव ने श्रीकृष्ण को टोकरी में रखकर सदर बाजार के गोपाल मंदिर में भक्तों को दर्शन देने के लिए यात्रा की।

वासुदेव और माता देवकी की भूमिका निभाई गई, जिन्हें कंस द्वारा हथकड़ी में बांधकर कारागार में डाला गया। जैसे ही आधी रात हुई, भक्तों के बीच ‘नंद के घर आनंद भयो’ की गूंज सुनाई दी, और सभी ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की खुशियां मनाईं।

इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रमुख रूप से माधव लाल यादव, जोह्त राम सोनकर, सनत साहू, धन्नू लाल देवांगन, विजयपाल, गोवर्धन झवर, रतन बैद, बिहारी लाल शर्मा, राजू लाल यादव, लल्ला सिंह राजपूत, सतेन्द्र मिश्रा, ललित राही, और हेमलता यादव शामिल थे।