दिनेश यदु @ रायपुर. प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव किया। बुधवार को पिरदा में आमसभा घेराव पूर्व सभा किया। इसके बाद विधानसभा का घेराव करने निकले थे। विधानसभा ओवरब्रिज के पास पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आशु गैस के गोले छोड़े गए।उस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक धरमलाल कौशिक और कमल भंजदेव नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े थे, जो कौशिक और भंजदेव से करीब 2 से 3 फीट की दूरी में जाकर फटा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई की तुलना जलियावाला बाग़ से की । साव ने कहा, जिस तरह से हमारे कार्यकर्ताओं पर बम फेंके गए, लाठियां बरसाई गई, ये जलियावाला बाग़ घटना की याद दिलाता है. देश में कहीं भी भीड़ पर इस तरह से बम फेंके जाने की घटना नहीं हुई है।*विधानसभा घेराव में प्रदर्शनकारियों के पूर्व मुख्यमंत्री व भजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बुधवार को हुए विधानसभा घेराव का जिक्र करते हुए उसे जन आक्रोश की रैली बताया। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इसका ज़िम्मेदार बताते हुए कहा कि जैसी बर्बरता भूपेश बघेल ने दिखाई उससे जनरल डायर की याद आने लगी। साथ ही उन्होंने कहा कि कल पूरे प्रदेश भर के लाखों आवासहीन हितग्राही उपस्थित थे और उनका आक्रोश देखकर शासन द्वारा ऐसा बर्ताव किया गया जैसे कोई दुश्मन की फौज खड़ी है जिस प्रकार पुलिस ने निर्दयता पूर्वक लोगों को गमन करने का प्रयास किया।