
CG Weather: राजधानी में बादलों ने पारा तो लुढ़का दिया है, लेकिन उमस से लोग बेहाल हो गए हैं। शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से मामूली ज्यादा है। प्रदेश में अगले 5 दिनों में कई स्थानों पर अंधड़ के साथ बादलों की तेज गर्जना व बारिश होगी। पिछले 24 घंटे में बस्तर संभाग के कई स्थानों पर हल्की से तेज बारिश हुई।
मई का तीसरा सप्ताह चल रहा है और पिछले 16 दिनों में कहीं भी लू नहीं चली है। बंगाल की खाड़ी में बने ऊपरी हवा के चक्रवात के कारण प्रदेश में मौसम बदला है। रायपुर समेत कई स्थानों पर बादल छाने के कारण उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले 4 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा। बिलासपुर 41.4 डिग्री के साथ प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म रहा।
पिछले 24 घंटे में भोपालपट्टनम में 5, तोकापाल में 4, बालोद, नगरी, छोटेडोंगर में 3-3, नानगुर, दरभा, सरोना में 2-2, बकावंड, मैनपुर व कांकेर में एक-एक सेमी पानी बरसा। अगले 5 दिनों तक 50 से 60 किमी की गति से हवा चलेगी। शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रहेगा।
Updated on:
17 May 2025 09:14 am
Published on:
17 May 2025 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
