8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather Update: वातावरण में बढ़ी नमी, अब अगले 2 दिनों तक इन जिलों में होगी झमाझम बारिश…जारी हुआ Alert

CG Weather Update: वातावरण में नमी बढ़ने के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं। साथ ही कहीं-कहीं वर्षा भी हो रही है। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ छिटपुट वर्षा का सिलसिला अभी दो दिन तक बना रहेगा।

2 min read
Google source verification
CG Weather Update

इन जिलों में 2 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, अलर्ट

cg weather update रायपुर। प्रदेश में अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद लगातार तापमान गिर सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक दिन और रात का तापमान आसपास ही रहेगा।

अब लगातार हल्की व मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसके असर से तापमान में गिरावट होती रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ अब बीकानेर, कोटा, रायसेन, मंडला, अंबिकापुर, बालासोर से होकर पूर्व- दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक जाती है।

CG Weather Update: एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात उत्तर बंगाल की खाड़ी और उससे लगे मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 1.5 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। यह दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर ऊंचाई के साथ झुका हुआ है। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 35.0 डिग्री बलरामपुर तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 21 डिग्री कबीरधाम में दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े: वेलकम प्रधानमंत्री जी ! छत्तीसगढ़ पहुंचे PM मोदी, रमन सिंह समेत अन्य बड़े नेताओं ने किया स्वागत...जानिए क्या सुनना चाहती है जनता

वर्षा के मुख्य आंकड़े (सेमी)

CG Monsoon Update: सिमगा, कोंडागांव 7 लोरमी -5, पथरिया, तिल्दा, लाभांडी, साजा -4, नवागढ़, बिलासपुर, मोहला, बेमेतरा -3, बलौदा, रायपुर, पाली, गंडई, पिथौरा, कोरबा, बिल्हा, -2, राजपुर, केशकाल, धरमजयगढ़, छुरा -1 सेमी वर्षा दर्ज की गई ।

दो दिन बाद हो सकती है झमाझम बारिश

cg weather alert : वातावरण में नमी बढ़ने के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं। साथ ही कहीं-कहीं वर्षा भी हो रही है। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ छिटपुट वर्षा का सिलसिला अभी दो दिन तक बना रहेगा। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के आगे बढ़ने पर शनिवार बाद झमाझम वर्षा का दौर शुरू हो सकता है।

यह भी पढ़े: DA में बढ़ोतरी के बाद भी नहीं माने कर्मचारी, काम बंद कर मंत्रालय के बाहर की नारेबाजी, देखें वीडियो

बारिश के आंकडे़













































केंद्रअधि.न्यू.
रायपुर29.424.3
बिलासपुर31.626.0
पेंड्रा रोड33.525.2
अंबिकापुर32.026.1
जगदलपुर26.824.5
दुर्ग29.825.0
राजनांदगांव29.026.3

यह भी पढ़े: गाली-गलौज करने से किया मना तो सनका आरोपी, धारदार हथियार से किया चाचा- भतीजा पर वार