CG Weather Update : गोदावरी नदी का जलस्तर बढऩे से कोन्टा का संपर्क पड़ोसी राज्य (Monsoon 2023) आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से कट चुका है।
रायपुर.cg weather Update : छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर जारी है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। बस्तर संभाग में बीते 4 दिनों से (Monsoon 2023) लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते कई गांव टापू बन गए हैं। यहां गोदावरी नदी का जलस्तर बढऩे से कोन्टा का संपर्क पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से कट चुका है। बात करें राजधानी रायपुर की तो यहां भी पहली बार ऐसा हुआ जब सड़कों पर नाव चलानी शुरू हो गई। बारिश ने बीते 6 सालों को रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
cg weather update : मौसम विभाग ने आगामी 5 दिन तक बारिश को लेकर बड़ी जानकारी दी है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में मानसूनी तंत्र अब और मजबूत हो गया है और अच्छी बारिश के आसार है। अगले 5 दिनों तक लगातार बारिश का अनुमान है। कहीं-कहीं अति भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
सामान्य से 11 फीसदी कम बारिश
प्रदेश में बारिश को लेकर आंकड़ा भी जारी हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक जून से लेकर 29 जुलाई तक प्रदेश में 487 मिमी वर्षा हुई है,जो सामान्य से 11 फीसदी कम है। वहीं बात करें राजधानी रायपुर जिले की तो यहां 634.7 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य से 29 फीसदी ज्यादा है। फिलहाल प्रदेश में अब फिर से बारिश के आसार है ऐसे में स्थिति सुधरेगी।
मजबूत हो रहा सिस्टम
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर ओडिसा और उससे लगे तटीय पश्चिम बंगाल के उपर स्थित है। इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 5.8 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से रविवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी।