
,
cg weather update : प्रदेश का मौसम एक बार फिर से बदल सकता है। कई जिलों में बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। (rain forcaste) मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ ऊपरी हवा के चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में जम्मू कश्मीर और उससे लगे उत्तर पाकिस्तान के ऊपर स्थित है। (weather forcaste) बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त अपेक्षाकृत गर्म हवा का आगमन की प्रबलता बढ़ गई है। प्रदेश में गुरुवार को कोरिया जिला तथा उससे लगे जिलों में बूंदाबांदी होने की संभावना है। (heavy rain alert) प्रदेश में न्यूनतम तापमान में अगले दो दिनों में दो डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना है।
CG Weather Today : अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि संभावित है। प्रदेश में 5 और 6 जनवरी को सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में एक दो स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। (weather forcaste) सात जनवरी तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और बादल छाने के साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा के भी आसार हैं। इसके बाद आठ जनवरी से न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू होगी और ठंड में बढ़ोतरी होगी। (weather forcaste) पिछले वर्ष की तुलना में जनवरी में ज्यादा ठंड ज्यादा पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
Published on:
04 Jan 2024 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
